बिजली खराब रहने से गहराया पेयजल संकट

छोटी मंगरप्पा के ग्रामीण परेशान

By BIRENDRA KUMAR SING | November 9, 2025 12:09 AM

असरगंज. प्रखंड के अमैया पंचायत के छोटी मंगरप्पा गांव में बिजली खराब रहने के कारण दो दिनों से जल संकट उत्पन्न हो गया है. इसके कारण 30 से 35 घरों में नल का जल नहीं पहुंच रहा है और ग्रामीणों को गांव के दूसरे छोर पर नल-जल योजना के तहत हुई बोरिंग से पानी लाना पड़ रहा है.

छोटी मंगरप्पा गांव निवासी बहादुर सिंह, भूषण कुमार, नरेश सिंह, जालो देवी, करुणा देवी ने बताया कि गांव में नल-जल योजना के तहत वाटर सेंटर बनाया गया है. इससे गांव के 30 से 35 घर को कनेक्शन दिया गया है. पिछले दो दिनों से नल जल का पानी बंद है, क्योंकि ट्रांसफॉर्मर से निकले जिस तार से मोटर कनेक्ट है वह पिछले दो दिनों से खराब है. विद्युत विभाग को इसकी जानकारी दी गयी है. लेकिन आज तीसरे दिन भी बिजली ठीक नहीं हुई. पीने के लिए जैसे-तैसे पानी की व्यवस्था हो जा रही है, लेकिन अन्य घरेलू कार्य व मवेशियों के लिए पानी की व्यवस्था करना मुश्किल हो रही है. ग्रामीणों ने बताया कि इस वार्ड में पहले नल-जल योजना के तहत एक बोरिंग हुई, लेकिन वहां से पूरे गांव में पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही थी. इसके कारण इस वार्ड में दूसरी बोरिंग की गयी. इससे गांव के दूसरे छोर पर बसे 30-35 घरों को पानी मिलता था. अब बिजली खराब रहने के कारण मोटर नहीं चलता है और पानी का संकट उत्पन्न हो गया है. दूसरे छोर पर लगी बोरिंग से हमलोग पीने का पानी लाते है.

कहते हैं विद्युत अभियंता

विद्युत अभियंता रोशन कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी आप से मिल रही है. जो भी फॉल्ट होगा, उसे जल्द ठीक कर विद्युत सेवा बहाल कर दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है