डीएम ने किया वज्रगृह का निरीक्षण
पदाधिकारी व सुरक्षा बलों को दिये आवश्यक निर्देश
मुंगेर. मतदान के समापन के बाद आरडी एंड डीजे कॉलेज स्थित वज्रगृह में जिले के तीनों विधानसभा के पोल्ड ईवीएम को सुरक्षित सील कर दिया गया है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी निखिल धनराज ने शनिवार को वज्रगृह का निरीक्षण किया और संबंधित पदाधिकारियों एवं सुरक्षा बलों को आवश्यक निर्देश दिये. जिलाधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था और मतगणना कक्षों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया है. मतगणना स्थल पर स्थापित सीसीटीवी मॉनिटरिंग कक्ष, आईटी टीम कक्ष, विधानसभावार स्ट्रांग रूम, विधानसभावार मतगणना कक्षों और संपूर्ण परिसर का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया. उन्होंने कहा कि सुरक्षा के लिए 24 घंटे थ्री लेयर में सुरक्षा की व्यवस्था की गयी है. सीआइएसएफ, बिहार सैप तथा बिहार पुलिस द्वारा ईवीएम की निगरानी की जा रही है. पूरे वज्रगृह और उसके आस-पास सीसीटीवी से भी निगरानी हो रही है. आगामी 14 नवंबर को यहां मतगणना होगी. इसके लिए सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
