स्वीप कार्यक्रम की गतिविधियों को तेज करने का डीएम ने दिया निर्देश
विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप कोषांग द्वारा चलाये जा रहे गतिविधियों की जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी निखिल धनराज ने शनिवार को समीक्षा की.
मुंगेर. विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप कोषांग द्वारा चलाये जा रहे गतिविधियों की जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी निखिल धनराज ने शनिवार को समीक्षा की. उन्होंने मतदाता जागरूकता को और अधिक कारगर बनाने के लिए नियमित कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया.
जिलाधिकारी ने कहा कि विगत स्वीप कार्यक्रम की गतिविधि एवं प्रगति की समीक्षा बैठक में कतिपय बिंदुओं पर कार्य किये जाने एवं स्वीप कार्यक्रम को और अधिक प्रभावी एवं तेज किये जाने को लेकर बैठक की गयी. आप सभी संबंधित अधिकारी इसे गंभीरता से लें और इस पर त्वरित कार्रवाई प्रारंभ करें. उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला जन-संपर्क पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि स्वीप कार्यक्रम के ग्रुप गतिविधि को अब लोकल यूट्यूबर एवं सोशल मीडिया के माध्यम से और अधिक प्रचारित एवं प्रसारित कराएं, ताकि सोशल मीडिया हैंडल के माध्यम से भी लोगों तक मतदाता जागरूकता पहुंच सकें. उन्होंने सिविल सर्जन को लोकल वर्कर आशा दीदी एवं अन्य माध्यम से सहभागिता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिया. साथ ही जीविका के कार्यक्रम प्रबंधक को जीविका दीदियों के माध्यम से सहभागिता सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया.पहले मतदान, फिर कोई काम के नारे के साथ दिलायी शपथ
मुंगेर. बिहार विधानसभा चुनाव के तहत मुंगेर जिले की तीन विधानसभा मुंगेर, जमालपुर और तारापुर में छह नवंबर को मतदान होना है. इस बीच स्वीप कोषांग द्वारा लगातार मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. शनिवार को भी जिले के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन संबंधित आंगनबाड़ी केंद्र सेविकाओं द्वारा किया गया. इस दौरान मतदाताओं को मतदान के लिए शपथ दिलाने के साथ डोर टू डोर जाकर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया गया.मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत जिले के सभी प्रखंडों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान सेविकाओं द्वारा क्षेत्र की महिला मतदाताओं को पहले मतदान, फिर कोई काम का नारा देते हुए शपथ दिलायी. जिसमें महिलाओं ने शपथ ली कि मतदान के दिन वे खुद मतदान करने के साथ अपने आसपास के लोगों को भी मतदान केंद्र जाने और मतदान करने के लिए प्रेरित करेंगी. इसके अतिरिक्त आंगनबाड़ी पोषक क्षेत्र में सेविकाओं ने घर-घर जाकर लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया. साथ ही लोगों को मतदान के लिए अपने परिवार के सभी लोगों सहित अपने आसपास के लोगों को भी जागरूक करने को लेकर प्रेरित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
