एनसी बरदह को 4-2 से हरा कर सेमीफाइनल में पहुंचा डी डॉन क्लब बरदह

बेस्ट-18 का पुरस्कार डी डॉन बरदह के गोल कीपर मो तफसीर को दिया गया.

By BIRENDRA KUMAR SING | October 29, 2025 6:39 PM

मुंगेर ———————– बरदह मैदान में खेले जा रहे फुटबॉल टूर्नामेंट का बुधवार को चौथा और अंतिम क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेला गया. जिसमें डी डॉन क्लब बरदह ने एनसी बरदह को ट्राइब्रेकर में 4-2 से पराजित कर सेमीफाइनल में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया. गुरुवार को टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मैच रॉयल क्लब बरदह और फुटबॉल क्लब सुजावलपुर के बीच खेला जायेगा. खेल शुरू होते ही डी डॉन क्लब बरदह और एनसी बरदह के खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया. जिसके कारण खेल के पहला हाफ गोल रहित बराबरी पर खत्म हुआ. खेल के दूसरे हाफ में भी दोनों टीमों के खिलाड़ियों बेहतरीन खेला. जैसे-जैसे समय खेल समाप्ति की ओर बढ़ता जा रहा था, वैसे-वैसे दोनों टीमों के खिलाड़ी गोल करने के लिए आक्रामक खेल खेला. कई प्रयास भी हुए, लेकिन गेंद गोल पोस्ट में डालने में दोनों टीमों के खिलाड़ी नाकामयाब रहा और मैच गोल रहित बराबरी पर खत्म हुआ. मैच का फैसला टाईब्रेकर द्वारा किया गया. जिससमें डी डॉन क्लब बरदह 4-2 गोल से विजयी घोषित हुई. निर्णायक मंडली में मो सरफराज, मो वसी, मो० सद्दाम शामिल थे. उद्घोषक की भूमिका महमूद आलम ने निभाया. बेस्ट-18 का पुरस्कार डी डॉन बरदह के गोल कीपर मो तफसीर को दिया गया. मौके पर सरपंच मो असलम, रामचरित्र सिंह, फिरोज समद, मो रिजवान, मो जहांगीर, अब्दुल जब्बार सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है