मोंथा चक्रवात का मुंगेर में व्यापक असर, दिन भर होती रही बारिश, जनजीवन रहा अस्त-व्यस्त
मोंथा चक्रवात का मुंगेर में व्यापक असर पड़ा है. शुक्रवार को जहां साइक्लोन के कारण पूरे दिन झमाझम बारिश होती रही.
मुंगेर. मोंथा चक्रवात का मुंगेर में व्यापक असर पड़ा है. शुक्रवार को जहां साइक्लोन के कारण पूरे दिन झमाझम बारिश होती रही. वहीं बारिश के कारण पूरा जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. इधर लगातार बारिश के कारण जहां बाजार में सन्नाटा छाया रहा और व्यापार बुरी तरह प्रभावित हुआ. वहीं आमलोग पूरे दिन घरों में ही दुबके रहे. इसके साथ ही तापमान में भी काफी गिरावट हो गई है और लाेगों को ठंड का अहसास हो रहा है.
पूरे दिन हुई बारिश के कारण घरों में दुबके रहे लोग
वैसे तो मुंगेर में मोंथा साइक्लोन का असर बुधवार की शाम से ही दिखने लगा था, जबकि शुक्रवार को साइक्लोन का असर मुंगेर में पूरे दिन व्यापक रूप से रहा. शुक्रवार को सुबह से ही बारिश होना शुरू हो गयी, हालांकि इसके बाद कुछ देर के लिए बारिश रुकी, लेकिन पूर्वाह्न 11 बजे से आरंभ हुई बारिश देर शाम तक होती रही. इस दौरान ठंडी हवाएं भी चलती रही. जिसके कारण मुंगेर शहर का जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया. पूरे दिन हुई बारिश के कारण लोग घरों में ही दुबके रहे. वहीं शहर में कई जगहों पर जलजमाव की स्थिति भी बन गयी. इधर पिछले दो दिनों से साइक्लोन के कारण आसमान में बादल छाये रहने के कारण लोगों को शुक्रवार को भी सूर्य देवता के दर्शन नहीं हुए.
साइक्लोन का बाजार पर भी दिखा असर
देश के दक्षिणी तटीय इलाके में आये मोंथा चक्रवात के कारण बदले मुंगेर के मौसम का व्यापक असर शुक्रवार को शहर के बाजार पर भी देखने को मिला. पूरे दिन हुई बारिश के कारण शहर की सड़कों पर लोगों की आवाजाही भी न के बराबर रही. वहीं बाजार में दुकानें भी लगभग खाली दिखी. कई व्यवसाइयों ने बताया कि पर्व के बाद वैसे ही बाजार में कम भीड़ होती है, लेकिन पूरे दिन हुई बारिश के कारण रहा-सहा बाजार भी शुक्रवार को खाली रहा. इस दौरान सबसे अधिक नुकसान सड़क किनारे फल व सब्जी बेचने वाले फुटकर विक्रेताओं को उठाना पड़ा. बारिश के कारण बाजार में भीड़ कम होने से फल व सब्जी की दुकानों पर भी लोग नहीं पहुंचे. इधर बारिश के बाद शहर के कई क्षेत्रों में जलजमाव की स्थिति बन गयी, जिससे लोग परेशान रहे.
बारिश के बाद बदला मौसम, बढ़ी ठंड
इधर शुक्रवार को हुई बारिश ने मुंगेर शहर का मौसम भी बदल दिया है. बारिश के बाद अब शहर में ठंड भी बढ़ने लगी है. शुक्रवार को जहां शहर का अधिकतम तापमान तीन डिग्री तक गिरकर 26 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. वहीं न्यूनतम तापमान में भी एक डिग्री की गिरावट दिखी. शुक्रवार को मुंगेर शहर का न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहा. इधर मौसम विभाग की मानें तो शनिवार को भी मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा. इस दौरान जहां तापमान स्थिर बना रहेगा, वहीं 15 से 20 एमएम तक बारिश होने की संभावना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
