खर्च का ब्योरा विवरण तैयार करने को लेकर अभ्यर्थियों को आज दिया जायेगा प्रशिक्षण

खर्च का ब्योरा विवरण तैयार करने को लेकर अभ्यर्थियों को आज दिया जायेगा प्रशिक्षण

By BIRENDRA KUMAR SING | October 22, 2025 12:18 AM

मुंगेर. मुंगेर, तारापुर व जमालपुर विधानसभा से चुनाव लड़ रहे अभ्यर्थियों के व्ययपंजी का निरीक्षण किया जायेगा. चुनावी खर्च का ब्योरा किस प्रकार व्यय पंजी में भरकर तैयार किया जायेगा. इसे लेकर बुधवार को अभ्यर्थियों अथवा उनके निर्वाचन एजेंट अथवा उनके द्वारा अधिकृत व्यक्ति को प्रशिक्षण दिया जायेगा. संपूर्ण प्रचार अवधि के दौरान छह अक्तूबर से 16 नवंबर तक अभ्यर्थियों द्वारा निर्वाचन अवधि में किए गए खर्च का पंजी संधारण व लेखापुस्त को व्यय लेखा पदाधिकारी के समक्ष उपस्थित होकर जांच कराना आवश्यक है. अभ्यर्थी व्यय पंजी में चुनाव खर्च के ब्योरे का विवरण तैयार करने के लिए अभ्यर्थी या उनके निर्वाचन एजेंट या प्राधिकृत व्यक्ति के प्रशिक्षण का आयोजन 22 अक्तूबर को अपराह्न तीन बजे अभ्यर्थी व्यय अनुश्रवण कोषांग, किला क्षेत्र स्थित राज्य-कर संयुक्त आयुक्त कार्यालय, वाणिज्य-कर विभाग, मुंगेर के सभागार में आयोजित किया गया है. मुंगेर जिले के तीनों 164- तारापुर, 165- मुंगेर तथा 166- जमालपुर विधान सभा क्षेत्र के अभ्यर्थियों को उक्त प्रशिक्षण में स्वयं अथवा घोषित अधिकृत प्रतिनिधि के माध्यम से लेखा प्रशिक्षण में भाग लेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है