Bihar Elections 2025 : विभिन्न संगठनों ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान

Bihar Elections 2025 : विधानसभा चुनाव को लेकर सोमवार को मुंगेर शहर में विभिन्न सामाजिक संगठनों ने मतदाता जागरूकता अभियान चलाया

By AMIT JHA | November 3, 2025 6:53 PM

Bihar Elections 2025 : मुंगेर. विधानसभा चुनाव को लेकर सोमवार को मुंगेर शहर में विभिन्न सामाजिक संगठनों ने मतदाता जागरूकता अभियान चलाया. लायंस क्लब और मुंगेर मंच के सदस्यों ने लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया. कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी निखिल धनराज निप्पणीकर ने झंडी दिखाकर किया. साथ ही मतदान को लेकर लोगों को शपथ भी दिलायी. लायंस क्लब ऑफ मुंगेर सिटी की ओर से समाहरणालय के पास से मतदाता जागरूकता अभियान की शुरुआत की गयी. जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर उसे रवाना किया. उन्होंने क्लब द्वारा बनाए गए स्टीकर और पोस्टर का लोकार्पण भी किया. डीएम ने लोगों से अपील की कि वे लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए स्वयं मतदान करें और दूसरों को भी प्रेरित करें. उन्होंने कहा कि हर कोई निभाए अपनी हिस्सेदारी, मतदान करें सभी नर-नारी. कार्यक्रम में भारत स्काउट एंड गाइड के बच्चों ने भी सक्रिय भागीदारी निभायी. जिला संगठन आयुक्त मो अकिलूर रजा और रोवर लीडर राजेश कुमार मिश्रा के नेतृत्व में बच्चों ने जागरूकता रैली में शामिल होकर मतदाताओं को मतदान का महत्व बताया. मौके पर लायंस क्लब के पूर्व जिला पाल डॉ. रमन कुमार, अध्यक्ष कौशल किशोर पाठक, पूर्व अध्यक्ष शुभंकर झा, अरविंद, हेमंत कुमार सिंह, अनुरंजन कुमार उर्फ ललन ठाकुर, संजय जलन, राजेश कुमार गुप्ता, प्रदीप कुमार वर्मा ने भी नगर भ्रमण कर आम लोगों से मतदान में भागीदारी की अपील की. साथ ही दुकानों, वाहनों और सार्वजनिक स्थलों पर मतदान जरूर करें का स्टीकर चिपकाकर लोगों को जागरूक किया. इधर मुंगेर सेवा मंच द्वारा भी किला परिसर स्थित आंबेडकर चौक से जागरूकता रैली निकाली गयी. जिसे डीएम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. मंच के संजय कुमार बबलू एवं रवि शंकर पांडेय के नेतृत्व में लोगों ने शहर का भ्रमण किया तथा लोगों को मतदान के प्रति जागरूक कर, मतदान की शपथ दिलाई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है