बिहार चुनाव 2025 : निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व भयमुक्त चुनाव को लेकर पूरी तरह रहें तैयार : प्रेक्षक
तीनों विधानसभा क्षेत्र के पुलिस प्रेक्षक मयंक श्रीवास्तव ने रविवार को बैद्यनाथ बालिका उच्च विद्यालय सभागार में ब्रीफिंग बैठक की.
बिहार चुनाव 2025 : मुंगेर. बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के लिए आगामी छह नवंबर को होने वाले चुनाव को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त माहौल में सम्पन्न कराने को लेकर 166- जमालपुर विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक सेलवा कुमारी जे तथा तीनों विधानसभा क्षेत्र के पुलिस प्रेक्षक मयंक श्रीवास्तव ने रविवार को बैद्यनाथ बालिका उच्च विद्यालय सभागार में ब्रीफिंग बैठक की. जहां जमालपुर विधानसभा के लिए चयनित सेक्टर एवं पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे. इस दौरान मतदान को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त माहौल में सम्पन्न कराने पर विस्तारपूर्वक चर्चा हुई.
दोनों प्रेक्षकों ने सभी सेक्टर एवं पुलिस पदाधिकारियों से कहा कि अब चुनाव को महज तीन दिन शेष हैं और ऐसे में आप सबों को इससे संबंधित सभी जानकारी होना अत्यंत ही आवश्यक है. चुनाव आयोग द्वारा इस चुनाव को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त माहौल में संपन्न कराने पर विशेष जोर दिया गया है, इसलिए आप सबों का दायित्व है कि वे पूरे मनोयोग से अपनी ड्यूटी करें और मतदाताओं को मतदान केंद्र तक जाने के लिए भयमुक्त माहौल बनाएं. इसके लिए फ्लैग मार्च आदि के माध्यम से मतदाताओं में जागरूकता लाएं कि चुनाव में मतदान केंद्र तक निडर होकर जाएं और लोकतंत्र के पर्व में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं. उन्होंने सभी पुलिस पदाधिकारियों से क्षेत्र लगातार पुलिस गश्ती करने सहित सुरक्षा हेतु लगातार वाहनों की भी जांच के निर्देश दिए.सामान्य प्रेक्षक ने माइक्रो ऑब्जर्वर के प्रशिक्षण का किया निरीक्षण
मुंगेर. विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के लिए 164- तारापुर तथा 166- जमालपुर विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक कर्मवीर शर्मा और सेलवा कुमारी जे ने रविवार को बैद्यनाथ बालिका उच्च विद्यालय में माइक्रो ऑब्जर्वर के लिए चल रहे प्रशिक्षण का निरीक्षण किया. इस दौरान प्रेक्षकों द्वारा माइक्रो ऑब्जर्वर को दिए जाने वाले प्रशिक्षण की बारीकी से जांच की. एक ओर जहां उन्होंने मास्टर ट्रेनरों से प्रशिक्षण की बारीकी को जाना. वहीं प्रशिक्षण में भाग लेने वाले माइक्रो ऑब्जर्वर से भी सवाल-जवाब किये. उन्होंने माइक्रो ऑब्जर्वरों से कहा कि आप सभी को ज्ञात है कि आगामी छह नवंबर को होने वाले चुनाव में आपकी भूमिका कितनी अहम है, इसलिए आप सभी इस प्रशिक्षण को बारीकी से समझें और हर एक बिंदु पर ध्यान दें, ताकि मतदान के दिन किसी भी प्रकार की कोई परेशानी अथवा समस्या नहीं हो. उन्होंने कहा कि यहां बताए जा रहे प्रत्येक बिंदुओं को नोट कर लें, ताकि भूल जाने पर आप उसे दोबारा अध्ययन कर सकें. निर्वाचन का कार्य अत्यंत ही संवेदनशील होता है, जिसमें किसी भी प्रकार की चूक अथवा लापरवाही आपके लिए परेशानी बन सकती है, इसलिए पूरी तन्मयता के साथ प्रशिक्षण ग्रहण करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
