दिनदहाड़े बैट्री की चोरी, चोर गिरफ्तार
किला परिसर स्थित एक अधिवक्ता के घर से शुक्रवार को दिनदहाड़े बैट्री की चोरी कर ली गयी
मुंगेर किला परिसर स्थित एक अधिवक्ता के घर से शुक्रवार को दिनदहाड़े बैट्री की चोरी कर ली गयी. जिसका कोतवाली पुलिस ने 24 घंटें में उद्भेदन करते हुए न सिर्फ चोर को गिरफ्तार किया. बल्कि जिस दुकान में बैट्री बेची गयी थी, वहां से बैट्री भी बरामद कर लिया. गिरफ्तार चोर कासिम बाजार थाना क्षेत्र के पुरानीगंज अग्रवाल टोला निवासी संजय अग्रवाल का पुत्र आशुतोष कुमार है. जिसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. कोतवाली थानाध्यक्ष राजेश कुमार तिवारी ने बताया कि किला क्षेत्र निवासी अधिवक्ता विमल सिंह के घर पर शुक्रवार को पूर्वाह्न 3 बजे के करीब एक मोटर साइकिल सवार युवक पहुंचा. घर के बाहर मौजूद अधिवक्ता की पत्नी से उक्त युवक ने जेल से जुड़े एक अधिकारी के आवास के बारे में पूछा. महिला ने उसे आवास दिखा दिया. युवक अपनी मोटर साइकिल उनके घर के सामने ही लगा कर आगे बढ़ गया. जबकि महिला अपने काम से घर के अंदर चली गयी. कुछ देर बाद जब महिला निकली तो पाया उसके सीढी के नीचे जहां बैट्री-इनवर्टर लगा था, वहां बैट्री नहीं थी. सूचना पर पुलिस पहुंची और सीसीटीवी से चोर का शिनाख्त की और पुरानीगंज अग्रवाल टोली से चोर आशुतोष कुमार को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि चोर ने नीलम चौक स्थित एकुरेट बैट्री ट्रेडर्स दुकान जिसका प्रोपराइटर मो कासिम हुसैन है, उसके पास 43 सौ रुपये में बेच दिया था. पुलिस ने उसके दुकान से बैट्री बरामद किया. उन्होंने बताया कि चोर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया, जबकि दुकानदार की संलिप्तता की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
