राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस पर निकला जागरूकता रैैली, नुक्कड़ नाटक का मंचन
मध्यस्थ एक विवादों का अंत तुरंत उद्देश्य पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया.
मुंगेर राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस पर रविवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव दिनेश कुमार के नेतृत्व में एडीआर भवन से जागरूकता रैली निकाली गयी. जबकि जिला मुख्यालय के अलग-अलग स्थानों पर कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक का मंचन कर लोगों को कानून में दिये गये अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया. व्यवहार न्यायालय स्थित जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कार्यालय एडीआर भवन से जागरूकता रैली निकली. जो नगर भ्रमण करते हुए सरकारी बस स्टैंड पहुंचा. जहां मध्यस्थ एक विवादों का अंत तुरंत उद्देश्य पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. अधिकार मित्र मो जिलानी, निरंजन कुमार , मनोज कुमार शर्मा, रंजू कुमारी ने अभिनय के माध्यम कानून के प्रति जागरूक किया. उनको नाटक के माध्यम से बताया गया कि अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति, मानव दुर्भाग्य से पीड़ित लोग, भिखारी महिला, बच्चा या मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति, अक्षम व्यक्ति, प्रकृति आपदा, जातीय हिंसा के शिकार लोग, दुर्घटना से पीड़ित व्यक्ति, किन्नर समाज के लोग, वरिष्ठ नागरिक और असंगठित क्षेत्र के मजदूर,,तेजाब पीड़ित, समाज के कमजोर लोगों को मुफ्त कानूनी सहायता प्रदान की जाती है. यह बताया गया कि आगामी 13 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा. जिसमें दोनों पक्षों की आपसी सहमति से सुलहनीय वादों का निपटारा होगा. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव दिनेश कुमार ने बताया कि छोटे-छोटे वादों के निपटारा से लोग मानसिक पीड़ा से मुक्त होते हैं एवं उनका समय व पैसे की बर्बादी नहीं होती है. मौके पर अधिकार मित्र प्रीति गुप्ता, चंदा कुमारी, रतन कुमार चौधरी, हर्ष कुमार, गौतम कुमार, मीणा सिंहा सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
