22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एकेडमिक काउंसिल ने पीजी में अंगिका भाषा को शामिल करने की दी स्वीकृति

मुंगेर विश्वविद्यालय के सिंडिकेट सभागार में हुई बैठक

प्रतिनिधि, मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय के सिंडिकेट सभागार में गुरुवार को विश्वविद्यालय के एकेडमिक काउंसिल की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता कुलपति प्रो संजय कुमार ने की. बैठक में कुलसचिव प्रो घनश्याम राय व एकेडमिक काउंसिल के सदस्य शामिल थे. इस दौरान पीजी विभागों सहित संबंधन के लिए आवेदन करने वाले कॉलेजों को लेकर चर्चा हुई. इसमें कई प्रस्तावों पर सहमति प्रदान की गयी. वहीं पीजी में अंगिका विषय को भी शामिल करने की स्वीकृति प्रदान की गयी. बैठक में सबसे पहले 25 मार्च को हुई एकेडमिक काउंसिल बैठक के मुद्दों को संपुष्ट किया गया. इसके बाद 3 जुलाई को हुई न्यू टिजिंग प्रोग्राम एंड एफिलियेशन कमेटी की बैठक के मुद्दों पर चर्चा की गयी. इसमें शारदा-गिरधारी कॉलेज, महेशखुंट, खगड़िया तथा लखीसराय जिले में स्थित महात्मा गांधी बीएड कालेज के निकट संचालित सुनैना इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के संबंधन को लेकर चर्चा हुई. इसके बाद सीबीसीएस स्नातक में एनएसएस को एईसी-4 में विषय के रूप में पढ़ाई आरंभ करने की स्वीकृति प्रदान की गयी. बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रत्येक पीजी विभाग में एक कंप्यूटर तथा एक डाटा ऑपरेटर रखा जायेगा. इसके साथ ही प्रत्येक पांच पीजी विभाग पर एक स्वीपर को भी नियुक्त किया जायेगा. इस दौरान पीजी में अंगिका भाषा को भी शामिल करने की स्वीकृति प्रदान की गयी. मौके पर डाॅ भवेशचंद्र पांडेय, लॉ कॉलेज के प्राचार्य राजेश मिश्रा, प्रो रंजना सिंह, प्रो गोपाल प्रसाद चौधरी, प्रो जीसी पांडेय सहित सभी पीजी विभागों के विभागाध्यक्ष मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

आवारा कुत्तों पर कार्रवाई

आवारा कुत्तों पर कार्रवाई कितनी उचित है?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
News Hub