10 नवंबर तक पीजी सेमेस्टर-1 में नामांकन को ले आवेदन की तिथि विस्तारित

मुंगेर विश्वविद्यालय ने अपने 20 पीजी विभाग तथा नौ पीजी सेंटर में सत्र 2025-27 पीजी सेमेस्टर-1 में नामांकन को लेकर आवेदन की तिथि को 10 नवंबर तक के लिए विस्तारित कर दिया है.

By AMIT JHA | October 31, 2025 6:58 PM

नामांकन को लेकर अबतक मिले कुल तीन हजार 598 आवेदन

मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय ने अपने 20 पीजी विभाग तथा नौ पीजी सेंटर में सत्र 2025-27 पीजी सेमेस्टर-1 में नामांकन को लेकर आवेदन की तिथि को 10 नवंबर तक के लिए विस्तारित कर दिया है. जिसके लिए विश्वविद्यालय ने सूचना भी जारी कर दी है. वहीं उक्त सत्र में अबतक कुल 3,598 विद्यार्थियों ने नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है.

विश्वविद्यालय द्वारा जारी सूचना में कहा गया है कि पीजी सेमेस्टर-1 के लिए 20 पीजी विभाग तथा नौ पीजी सेंटर में नामांकन को लेकर इच्छुक विद्यार्थी को अब एक से 10 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन का समय निर्धारित किया गया है. इस दौरान स्नातक पार्ट-3 में उत्तीर्ण विद्यार्थी अपने शैक्षणिक दस्तावेजों को विश्वविद्यालय के पोर्टल पर अपलोड करते हुए आवेदन कर सकते हैं. जिसके लिए विद्यार्थियों को कुल 700 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा. इधर उक्त सत्र में नामांकन को लेकर अबतक कुल 3,598 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है. जिसमें कला संकाय में 2,812, विज्ञान संकाय में 688 तथा वाणिज्य संकाय में 90 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है.

सूचना में अब नये पीजी सेंटरों का नाम शामिल

बता दें कि एमयू द्वारा उक्त सत्र में नामांकन को लेकर पूर्व में जो सूचना जारी की गयी थी. उसमें 20 पीजी विभाग के साथ केवल सात पीजी सेंटर वाले कॉलेजों का नाम ही शामिल किया था. हालांकि सूचना के विपरीत विश्वविद्यालय द्वारा सभी नौ पीजी सेंटर वाले कॉलेजों में भी नामांकन को लेकर आवेदन आरंभ किया गया था. इधर आवेदन की तिथि को विस्तारित किये जाने को लेकर जारी नये सूचना में विश्वविद्यालय द्वारा अब सभी नौ पीजी सेंटर वाले कॉलेजों का नाम शामिल किया गया है. जिसमें अब बीआरएम कॉलेज, मुंगेर तथा बीएनएम कॉलेज, बड़हिया का नाम भी शामिल किया गया है. विश्वविद्यालय द्वारा इन दोनों कॉलेजों को हाल में ही पीजी की पढ़ाई आरंभ करने की स्वीकृति दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है