एडीआरएम ने ट्रेन व वैन में विभिन्न उपकरणों का करवाया प्रैक्टिकल
एडीआरएम ने जमालपुर रेलवे स्टेशन, उसके सराउंडिंग एरिया, क्रू लॉबी एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन (एआरटी) एवं एक्सीडेंट रिलीफ मेडिकल वैन (एआरएमबी) का निरीक्षण किया.
एडीआरएम ने एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन व एक्सीडेंट रिलीफ मेडिकल वैन का किया निरीक्षण
जमालपुर. पूर्व रेलवे मालदा डिवीजन के एडीआरएम शिवकुमार प्रसाद ने शनिवार को जमालपुर रेलवे स्टेशन, उसके सराउंडिंग एरिया, क्रू लॉबी एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन (एआरटी) एवं एक्सीडेंट रिलीफ मेडिकल वैन (एआरएमबी) का निरीक्षण किया. उनके साथ मंडल मुख्यालय के कई अधिकारी भी थे.एडीआरएम 15658 अप कामाख्या-दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल से जमालपुर पहुंचे थे. जहां पहुंचने पर उन्होंने सबसे पहले एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन और एक्सीडेंट रिलीफ मेडिकल वैन का निरीक्षण किया. इस दरमियान उन्होंने इस ट्रेन और वैन में उपयोगी विभिन्न उपकरणों का प्रैक्टिकल करवा कर देखा. ट्रेन दुर्घटना के समय कितनी जल्दी यह दोनों ट्रेन और वैन दुर्घटना स्थल पर पहुंच सकती है, इस संबंध में वहां के अधिकारियों से पूछताछ की. इसके बाद एडीआरएम जमालपुर स्टेशन पहुंचे.
स्टेशन के मुख्य प्रवेश को अतिक्रमण मुक्त रखने का दिया आदेश
एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन और एक्सीडेंट रिलीफ मेडिकल वैन की जांच करने के बाद एडीआरएम सीधे पार्सल ऑफिस पहुंचे और वहां चल रहे कार्यों का अवलोकन किया. इस दौरान उन्होंने पार्सल ऑफिस के अधिकारियों को कई प्रकार के निर्देश दिये. इसके बाद वे स्टेशन के मुख्य प्रवेश द्वार पर पहुंचे, जहां उस समय जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी. उन्होंने रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारियों को जाम हटाने का निर्देश दिया और कहा कि स्टेशन के मुख्य प्रवेश द्वार पर किसी भी हाल में अतिक्रमण नहीं लगने दिया जाए. अतिक्रमण के कारण रेल यात्रियों को आने-जाने में असुविधा होती है. इसके बाद एडीआरएम प्लेटफार्म संख्या एक का निरीक्षण करते हुए प्लेटफार्म संख्या चार पर पहुंचे, जहां एक स्टॉल के अगल-बगल कचरा देख गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए स्टाल संचालक को डस्टबिन रखने का निर्देश दिया. उन्होंने सेंट्रलाइज्ड रूट रिले इंटरलॉकिंग सिस्टम का जायजा लिया. पोर्टिको क्षेत्र में बनाए गए रैंप के बैरिकेडिंग को उन्होंने क्षतिग्रस्त पाया, जिसे लेकर इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों को कड़ी फटकार लगायी और बैरिकेडिंग को दुरुस्त करने का निर्देश दिया.
दो सप्ताह में 16 मीटर चौड़े फुट ओवर ब्रिज बनाने का कार्य होगा आरंभ
एक प्रश्न के जवाब में एडीआरएम ने बताया कि त्योहारों का दौर जारी रहने के कारण स्टेशन परिसर में कुछ निर्माण कार्य की गति धीमी पड़ गयी है. अब छठ पूजा भी समाप्त हो गया है, इसलिए अगले दो सप्ताह के अंदर छोटी पुल के स्थान पर 16 मीटर चौड़े फुट ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य आरंभ कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस फुट ओवर ब्रिज की कनेक्टिविटी बर्फ घर के निकट से होगी. ईस्ट कॉलोनी को यह फुट ओवर ब्रिज जमालपुर शहर से जोड़ देगा. उन्होंने बताया कि जमालपुर स्टेशन प्रधानमंत्री के अमृत स्टेशनों में शामिल है. जमालपुर स्टेशन पर प्लेटफार्म की संख्या भी बढ़ायी जाएगी. जिसे लेकर रेल इंजन कारखाना जमालपुर के अधिकारियों से बातचीत की जा रही है. इसके अतिरिक्त जमालपुर में यार्ड लाइन को भी विकसित किया जा रहा है. इससे जमालपुर से चलने वाली ट्रेनों की संख्या बढ़ सकती है. जल्द ही जमालपुर स्टेशन पर कई अन्य परिवर्तन देखने को मिलेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
