दिव्यांगों व वृद्धजनों के लिए आज लगेगा विशेष परीक्षण शिविर
बीडीओ ने यह स्पष्ट किया कि अप्रैल माह में आयोजित शिविर में जिन लाभार्थियों का पंजीकरण हो चुका है,
तारापुर भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना एडीआईपी एवं राष्ट्रीय वयोश्री योजना (आरभीवाई) के तहत दिव्यांगजनों एवं वृद्धजनों को निःशुल्क सहायक उपकरण प्रदान करने को लेकर गुरुवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय में विशेष परीक्षण शिविर लगाया जायेगा. जहां एलिम्को द्वारा दिव्यांगों को उनके दिव्यांगता से संबंधित उपकरण प्रदान किया जायेगा. जानकारी देते हुए बीडीओ प्रशांत कुमार ने बताया कि 4 सितंबर को आयोजित शिविर के माध्यम से दिव्यांगजनों को एडीआईपी योजना के तहत हस्तचालित व बैट्री चालित तिपहिया वाहन, बैशाखी, नेत्रहीन छड़ी, व्हीलचेयर, दृष्टि बाधितों के लिए मोबाइल फोन, श्रवण यंत्र दिया जायेगा. जबकि राष्ट्रीय वयोश्री योजना आरभीवाई के तहत वृद्धजनों को कमर बेल्ट, वॉकर, नी-ग्रेस, कृत्रिम दांत, श्रवण यंत्र, छड़ी, कमोड युक्त व्हील चेयर उपलब्ध कराया जायेगा. बीडीओ ने यह स्पष्ट किया कि अप्रैल माह में आयोजित शिविर में जिन लाभार्थियों का पंजीकरण हो चुका है, उन्हें इस शिविर में आने की आवश्यकता नहीं है. यह शिविर केवल उन लाभार्थियों के लिए है जो किसी कारणवश पिछले शिविर में शामिल नहीं हो सके थे. इस योजना का लाभ लेने के लिए वृद्धजनों को आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, 10 हजार रूपया प्रति माह या 1 लाख 20 हजार वार्षिक से कम का, मोबाइल नंबर रहना अनिवार्य है. परीक्षण शिविर के उपरांत उपकरण वितरण की तिथि बाद में घोषित की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
