बीमारी से ड्यूटी वंचित रहने के दावों की सत्यतता जांचने मेडिकल टीम गठित
विमुक्ति पर विचार के लिए चिकित्सा जांच दल का गठन किया गया है.
मुंगेर गंभीर बीमारी, दिव्यांगता एवं अन्य शारीरिक कारणों से खुद को चुनावी ड्यूटी से अलग रखे के लिए सैकड़ों सरकारी कर्मचारियों ने आवेदन किया है. ऐसे कर्मचारियों के दावों की सत्यतता जांच के लिए विशेष मेडिकल टीम का गठन किया गया. इस टीम के प्रतिवेदन के आधार पर ही ऐसे कर्मचारियों को चुनावी ड्यूटी से विमुक्त किया जायेगा. चुनाव को लेकर नियुक्त माइक्रो प्रेक्षक, पीठासीन पदाधिकारी, मतदान पदाधिकारी जो गंभीर बीमारी, दिव्यांगता व अन्य शारीरिक कारण निर्वाचन कार्य करने में सक्षम नहीं हैं. उनको सूचित किया गया है कि उनके विमुक्ति पर विचार के लिए चिकित्सा जांच दल का गठन किया गया है. जिसमें शामिल चिकित्सकों के प्रतिवेदन के आधार पर विमुक्ति के संबंध में निर्णय लिया जायेगा. चिकित्सा जांच दल द्वारा 16 से 17 अक्तूबर को संबंधित पदाधिकारीव कर्मी द्वारा समर्पित साक्ष्य एवं प्रमाण पत्र के आधार पर जांच की जाएगी. दावा करने वालों से अपील किया गया है कि वे संबंधित साक्ष्यों, मूल प्रमाण पत्रों के साथ सदर अस्पताल, मुंगेर में उक्त निर्धारित तिथि को पूर्वाहन 11 बजे से अपराह्न 5 बजे तक चिकित्सा जांच दल के समक्ष स्वयं उपस्थित रहें. निर्धारित तिथि के पश्चात् गंभीर बीमारी व दिव्यांगता के आधार पर चुनाव कार्य से मुक्त करने के संबंध में कोई विचार नहीं किया जायेगा. —————————————————- जीविका लगातार मतदाताओं को कर रही जागरूक, दिला रही शपथ फोटो संख्या – फोटो कैप्शन – 23. जीविका लगातार मतदाताओं को कर रही जागरूक प्रतिनिधि, मुंगेर ———————— विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर जीविका समूह द्वारा लगातार मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के माध्यम से जिले के प्रत्येक पंचायत एवं वार्ड में मतदाताओं को मतदान के महत्व से अवगत कराते हुए उन्हें मतदान करने का शपथ दिला रहे है. मंगलवार को जिले के सभी प्रखंडों में जीविका दीदियां सक्रिय रूप से भाग ले रही हैं. प्रत्येक सामुदायिक संगठन में विशेष बैठकों का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें मतदाता सूची की जानकारी दी जा रही है तथा लोगों को बताया जा रहा है कि उनका एक वोट लोकतंत्र को मजबूत बनाने में कितना महत्वपूर्ण है. जागरूकता अभियान को आकर्षक और प्रभावी बनाने के लिए दीदियों ने विभिन्न गतिविधियों का सहारा लिया है. वे जगह-जगह जागरूकता रैली, नुक्कड़ नाटक, पोस्टर अभियान और मेहंदी कार्यक्रम आयोजित कर रही हैं. मेहंदी लगाओ, वोट डालो थीम के तहत महिलाएं अपने हाथों पर मतदान संदेश से जुड़ी मेहंदी डिजाइन बना रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
