विकसित भारत यूथ संसद को लेकर 489 युवाओं ने किया रजिस्ट्रेशन
लखीसराय, खगड़िया तथा झाझा में कार्यक्रम का आयोजन एनएसएस द्वारा कराया जायेगा.
– सबसे कम मुंगेर और शेखपुरा जिले में युवाओं ने किया रजिस्ट्रेशन मुंगेर ————————- युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा प्रायोजित ””””विकसित भारत युवा संसद 2026”””” का आयोजन एनएसएस और नेहरू युवा केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में किया जाएगा. इस मेगा इवेंट के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 10 नवंबर थी. जिसमें मुंगेर विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले पांच जिलों में कुल 489 युवाओं ने आवेदन किया है. वहीं कार्यक्रम को लेकर तिथि का निर्धारण भी कर लिया है. जिससे संबंधित जानकारी मंगलवार को एमयू के एनएसएस कॉडिनेटर मुनींद्र कुमार सिंह ने कुलपति प्रो संजय कुमार को दी. एनएसएस कॉडिनेटर ने बताया कि मुंगेर विश्वविद्यालय के 5 कॉलेज में युवा संसद का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना और माई भारत पोर्टल के माध्यम से किया जाएगा. जिसके लिये तिथि का निर्धारण कर लिया गया है. इसके अनुसार 18 नवंबर को महिला कॉलेज, खगड़िया, 21 नवंबर को डीएसएम कॉलेज, झाझा, 7 दिसंबर को केएसएस कॉलेज लखीसराय, 18 दिसंबर को जेआरएस कॉलेज, जमालपुर तथा 21 दिसंबर को आरडी कॉलेज, शेखपुरा में कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. इसमें जहां लखीसराय, खगड़िया तथा झाझा में कार्यक्रम का आयोजन एनएसएस द्वारा कराया जायेगा. वहीं मुंगेर और शेखपुरा में कार्यक्रम का आयोजन नेहरू युवा केंद्र द्वारा किया जायेगा. जिसमें एनएसएस सहयोगी के रूप में कार्य करेंगी. बता दें कि इस कार्यक्रम को लेकर जहां लखीसराय जिले के लिये सर्वाधिक 154 युवाओं ने अपना पंजीयन कराया है. वहीं खगड़िया जिले के लिये 133, जमुई जिले के लिये 101 युवाओं ने पंजीयन कराया है. जबकि शेखपुरा जिले के लिये मात्र 20 तथा मुंगेर जिले के लिये 81 युवाओं ने पंजीयन कराया है. एनएसएस कॉडिनेटर ने बताया कि पंजीयन को लेकर खगड़िया, जमुई तथा लखीसराय की जिम्मेदारी एनएसएस की थी. जबकि मुंगेर और शेखपुरा के लिये पंजीयन की जिम्मेदारी नेहरू युवा केंद्र की थी. वहीं कार्यक्रम को लेकर कुलपति ने युवाओं को प्रेरित करते हुये कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से युवाओं में नेतृत्व की क्षमता विकसित होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
