पीजी सेमेस्टर-1 के लिए अबतक आये कुल 3,894 आवेदन

नामांकन को इच्छुक विद्यार्थियों को पहले विश्वविद्यालय के यूएमआईएस पोर्टल पर जाकर आवेदन करना होगा.

By AMIT JHA | November 4, 2025 6:27 PM

मुंगेर – एमयू ने अपने पीजी के नये सत्र 2025-27 पीजी सेमेस्टर-1 में नामांकन को लेकर एक नवंबर से दोबारा आवेदन की प्रक्रिया आरंभ की है. जिसमें विद्यार्थियों को 10 नवंबर तक आवेदन का समय दिया गया है. वहीं उक्त सत्र में नामांकन को लेकर कुल 3,894 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है. बता दें कि उक्त सत्र में नामांकन को इच्छुक विद्यार्थियों को पहले विश्वविद्यालय के यूएमआईएस पोर्टल पर जाकर आवेदन करना होगा. जिसके बाद आवेदन शुल्क के रूप में 700 रूपये ऑनलाइन जमा करना होगा. इधर उक्त सत्र में अबतक कुल 3,894 विद्यार्थियों ने नामांकन के लिये आवेदन किया है. जिसमें कला संकाय में 3,058, विज्ञान संकाय में 736 तथा वाणिज्य संकाय में 100 विद्यार्थियों ने अबतक आवेदन किया है.

—————————————–

पीजी सेमेस्टर-3 में अबतक कुल 2,239 नामांकन

मुंगेर – एमयू ने अपने सत्र 2024-26 पीजी सेमेस्टर-1 व 2 के पास व उत्तीर्ण सहित सत्र 2023-25 पीजी सेमेस्टर-1 व 2 के पास व उत्तीर्ण विद्यार्थी के लिये सत्र 2024-26 पीजी सेमेस्टर-3 में नामांकन की दोबारा 3 नवंबर से आरंभ की है. जिसमें विद्यार्थियों को नामांकन के लिये 10 नवंबर तक का समय दिया गया है. इस दौरान उक्त सत्र मेें विद्यार्थी अपने संबंधित पीजी विभाग या पीजी सेंटर में दस्तावेज सत्यापित कराते हुये नामांकन लेंगे. इधर उक्त सत्र में अबतक कुल 2,239 विद्यार्थियों ने नामांकन लिया है. जिसमें कला संकाय में 1,809, विज्ञान संकाय में 327 तथा वाणिज्य संकाय में 103 विद्यार्थियों ने अबतक नामांकन कराया है.

——————————————–

आज और कल बंद रहेंगे एमयू मुख्यालय व कॉलेज

मुंगेर – एमयू मुख्यालय के कार्यालय और सभी कॉलेज बुधवार 5 नवंबर तथा गुरूवार 6 नवंबर को अवकाश के कारण बंद रहेंगे. जिसके लिये विश्वविद्यालय ने सूचना भी जारी कर दी है. विश्वविद्यालय की सूचना के अनुसार 5 नवंबर बुधवार को गुरू नानक जयंती/कार्तिक पूर्णिमा अवकाश को लेकर विश्वविद्यालय के कार्यालय व कॉलेज बंद रहेंगे. जबकि 6 नवंबर गुरूवार को प्रथम चरण में होने वाले विधान सभा चुनाव को लेकर एमयु मुख्यालय तथा मुंगेर, लखीसराय, खगड़िया और शेखपुरा जिले के अंतर्गत आने वाले सभी कॉलेज बंद रहेंगे. वहीं 7 नवंबर शुक्रवार से अपने पूर्व निर्धारित समयानुसार विश्वविद्यालय मुख्यालय के कार्यालय व कॉलेज खुलेंगे. हलांकि दूसरे चरण के विधान सभा चुनाव को लेकर 11 नवंबर को केवल जमुई जिला अंतर्गत आने वाले कॉलेज बंद रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है