अगले वित्तीय वर्ष में बिछेगी जमालपुर-मुंगेर रेल पटरी

दुबारा निकाली गई निविदा : डीआरएम फोटो संख्या : 24फोटो कैप्सन : डीआरएम राजेश अरगल. प्रतिनिधि, जमालपुर जमालपुर से मुंगेर की रेल यात्रा के लिए लोगों को अभी एक वर्ष का और इंतजार करना होगा. क्योंकि इस रेल लाइन के लिए अगले वित्तीय वर्ष 2015-16 में कार्य होंगे. यह जानकारी पूर्व रेलवे के मालदह के […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 20, 2014 10:02 PM

दुबारा निकाली गई निविदा : डीआरएम फोटो संख्या : 24फोटो कैप्सन : डीआरएम राजेश अरगल. प्रतिनिधि, जमालपुर जमालपुर से मुंगेर की रेल यात्रा के लिए लोगों को अभी एक वर्ष का और इंतजार करना होगा. क्योंकि इस रेल लाइन के लिए अगले वित्तीय वर्ष 2015-16 में कार्य होंगे. यह जानकारी पूर्व रेलवे के मालदह के मंडल रेल प्रबंधक राजेश अरगल ने दी. उन्होंने बताया कि जमालपुर से मुंगेर को जोड़नेवाली रेल पटरी बिछाने के कार्य की निविदा जिस ठेकेदार को दी गई थी. वह नियमानुसार रेलवे को अग्रिम राशि जमा कराने में विफल रहा. जिसके कारण निविदा रद्द कर दी गयी. उन्होंने बताया कि नये सिरे से निविदा निकाली गई है. इस प्रक्रिया में अब आगामी वित्तीय वर्ष 2015-16 तक रेलवे पटरी बिछ पायेगी. इसी रेल लाइन के माध्यम से मुंगेर में निर्माणाधीन रेल पुल को जमालपुर को जोड़ा जायेगा. उल्लेखनीय है कि मुंगेर वासियों के आंदोलन को लेकर वर्ष 2002 में 25 दिसंबर को तत्कालीन प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने पुल के निर्माण की आधारशिला रखी थी. जिसका निर्माण कार्य वर्ष 2009 में ही पूरा कर लिया जाना था. किंतु पुल की तय लागत में ढ़ाई गुणा से अधिक वृद्धि होने के बावजूद अब तक पुल पूरा नहीं हो पाया है.

Next Article

Exit mobile version