स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 23 जवानों ने किया रक्तदान

मुंगेर : जमालपुर स्थित टीए कैंप में सोमवार को कमांडिंग ऑफिसर एसपी यादव की अध्यक्षता में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में उपस्थित रक्त अधिकोष सदर अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ फैजउद्दीन के नेतृत्व में सभी रक्तदाताओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. शिविर में कुल 23 जवानों ने रक्तदान किया. प्रभारी […]

By Prabhat Khabar Print Desk | November 19, 2019 8:08 AM

मुंगेर : जमालपुर स्थित टीए कैंप में सोमवार को कमांडिंग ऑफिसर एसपी यादव की अध्यक्षता में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में उपस्थित रक्त अधिकोष सदर अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ फैजउद्दीन के नेतृत्व में सभी रक्तदाताओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. शिविर में कुल 23 जवानों ने रक्तदान किया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि रक्तदान से बढ़कर कोई दान नहीं है, क्योंकि रक्त का कोई दूसरा विकल्प नहीं है.

रक्तदानसे शरीर में आयरन संतुलित रहता है तथा हृदय रोग की संभावना भी काफी कम हो जाती है. जिसे ध्यान में रखते हुए समाज के हर वर्ग के लोगों को रक्तदान करना चाहिए. हर स्वस्थ व्यक्ति जिसका उम्र 18-60 वर्ष के बीच है, वे निश्चित रूप से प्रत्येक तीन महीने के अंतराल पर रक्तदान कर सकते हैं.
शिविर में कमांडिंग ऑफिसर एसपी यादव, केपी ढ़काल, चंदन शर्मा, राम किशोर शर्मा, रबिन कुमार, राजीव कुमार सिंह, नयनचंद्र दास, प्रमोद मिस्त्री, अमरदीप लाल, विजय कुमार, गौतम मंडल, सुमित देव, देव नाथ, एसएनके शर्मा, संजय कुमार, सुंदरम कुमार, नायब सुबेदार एसएस पवार, हवलदार एसडी देशमुख, नायक सुनिल खरे, नायक सूरज यादव, नरेश कुमार, संदीप यादव तथा धांदलिया ने रक्तदान किया. मौके पर टेक्निकल सुपरवाईजर संजय कुमार यादव, लैब टेक्नीशियन विमलबंधु सिन्हा सहित अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version