सड़क दुर्घटना में पूर्णिया जिले के दो बिजली कर्मी जख्मी

टेटियाबंबर : लक्ष्मीपुर-गंगटा मुख्य मार्ग में तीन बटिया पुल के समीप मंगलवार को सड़क दुर्घटना में बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. जिन्हें गंगटा पुलिस के सहयोग से उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हवेली खड़गपुर में भर्ती कराया गया. गंगटा थानाध्यक्ष नीरज कुमार ठाकुर ने बताया कि लक्ष्मीपुर-गंगटा मुख्य […]

By Prabhat Khabar Print Desk | November 13, 2019 6:38 AM

टेटियाबंबर : लक्ष्मीपुर-गंगटा मुख्य मार्ग में तीन बटिया पुल के समीप मंगलवार को सड़क दुर्घटना में बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. जिन्हें गंगटा पुलिस के सहयोग से उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हवेली खड़गपुर में भर्ती कराया गया.

गंगटा थानाध्यक्ष नीरज कुमार ठाकुर ने बताया कि लक्ष्मीपुर-गंगटा मुख्य मार्ग तीन बटिया पुल के समीप शेखपुरा से भागलपुर जा रहे बाइक सवार विद्युतकर्मी की बाइक का संतुलन बिगड़ गया. बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी और दोनों घायल पड़े थे. सूचना पर गंगटा एसआई रामकृष्ण सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल जंगल पहुंचे, जहां से दोनों घायल को खड़गपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया.
घायलों की पहचान पूर्णिया जिला के मरंगा थाना क्षेत्र के लालगंज निवासी अब्दुल शकूर के पुत्र मो शाहिद तथा मो. सैफुल के पुत्र मो सरवर के रूप में की गयी. दोनों शेखपुरा से रैप्टेक कंपनी द्वारा विद्युत ग्रिड में 33 हजार लाइन चार्ज कर भागलपुर लौट रहा था. दोनों के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version