पंचायतों में लगाया जायेगा शिविर, बनेगा गोल्डन कार्ड

मुंगेर : संग्रहालय सभागार में सोमवार को प्रधानमंत्री जन आरोग्य आयुष्मान भारत योजना को गति प्रदान करने के उद्देश्य से जिला स्तरीय प्रशिक्षण शिविर सह कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसका शुभारंभ जिलाधिकारी राजेश मीणा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. कार्यशाला में उपविकास आयुक्त प्रशांत कुमार सीएच, सिविल सर्जन डॉ पुरुषोत्तम कुमार, डीपीएम मो. नसीम […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 22, 2019 9:22 AM

मुंगेर : संग्रहालय सभागार में सोमवार को प्रधानमंत्री जन आरोग्य आयुष्मान भारत योजना को गति प्रदान करने के उद्देश्य से जिला स्तरीय प्रशिक्षण शिविर सह कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसका शुभारंभ जिलाधिकारी राजेश मीणा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. कार्यशाला में उपविकास आयुक्त प्रशांत कुमार सीएच, सिविल सर्जन डॉ पुरुषोत्तम कुमार, डीपीएम मो. नसीम मुख्य रूप से उपस्थित थे. जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा आयोजित इस कार्यशाला का उद्देश्य आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत गोल्डन कार्ड धारकों की संख्या में वृद्धि करना था.

जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में 1.5 लाख से भी अधिक लक्षित लाभुक परिवार हैं, जिसमें अबतक लगभग 4 फीसदी ही लक्ष्य प्राप्त किया गया है. बताया गया कि 22 अक्तूबर को सभी प्रखंडों में बीडीओ की अध्यक्षता में प्रखंडस्तरीय बैठक आयोजित कर आयुष्मान भारत योजना को लेकर चर्चा की जानी है तथा योजना को गति प्रदान करने के लिए रणनीति बनायी जानी है.
आगामी 23-25 अक्तूबर तक जिले भर के सभी पंचायतों में शिविर लगाकर गोल्डन कार्ड का निर्माण कर लक्षित लाभुकों की संख्या में वृद्धि कर उसे लाभ पहुंचाया जाना है. जिलाधिकारी ने बताया कि इसके तहत गरीब लाभुक 30 रुपये के कार्ड बनाकर 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करा सकते हैं. प्रत्येक प्रखंड के चिह्नित पंचायतों में यह कैंप लगाया जायेगा.
जहां बीएलई (प्रखंड स्तरीय उत्प्रेरक), कार्यपालक सहायक तथा अन्य तकनीकी कर्मी उपस्थित रहेंगे. आशा कार्यकर्ताओं का यह दायित्व होगा कि वह अपने क्षेत्रों से लक्षित लाभुक को शिविर तक पहुंचाये. जहां उनका गोल्डन कार्ड शीघ्र बनाया जा सके. लाभुक को अपने साथ राशन कार्ड, फोटो तथा आधार कार्ड लाना होगा.

Next Article

Exit mobile version