जमालपुर रेलवे स्टेशन पर बनेगा 12 मीटर चौड़ा फुट ओवर ब्रिज
नया फुट ओवर ब्रिज जमालपुर के छोटी पुल के स्थान पर बनाया जायेंगा.
– विभिन्न विभाग के इंजीनियर की टीम ने कार्यस्थल की मापी की जमालपुर ———————— जमालपुर रेलवे स्टेशन पर लगभग 35 करोड़ की लागत से अमृत भारत स्टेशन योजना पर कार्य चल रहा है. जिसके तहत अब जल्द ही स्टेशन पर 12 मीटर चौड़े फुट ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य भी आरंभ होने वाला है. मालदा रेल मंडल के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता के निर्देश पर गुरुवार को रेलवे के विभिन्न विभागों के इंजीनियरों की टीम ने स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर कार्य स्थल की मापी की. बताया गया कि कार्यकारी एजेंसी रॉयल इंफ्रा कंट्रो प्राइवेट लिमिटेड के प्रोजेक्ट मैनेजर के साथ रेलवे के गति शक्ति के कई अधिकारी और इंजीनियर की टीम गुरुवार को रेलवे स्टेशन पहुंची. जिन्होंने रेल थाना जमालपुर के बगल में बनने वाले 12 मीटर चौड़े फुट ओवर ब्रिज के निर्माण कार्य के दौरान कहां-कहां गार्डर स्थापित किए जाएंगे इसका लेखा जोखा तैयार किया. बताया गया कि प्लेटफार्म संख्या एक को प्लेटफार्म संख्या दो और तीन से जोड़ने के लिए नया फुट ओवर ब्रिज बनाया जायेगा. जिसकी चौड़ाई लगभग 12 मीटर की होगी. परंतु जब यह फुट ओवर ब्रिज बन जायेगा तो इसकी चौड़ाई लगभग 16 मीटर की हो जायेगी. क्योंकि ब्रिज के दोनों तरफ रेल यात्रियों की सुविधा के लिए उनकी जरूरत के समान की बिक्री के लिए छोटे-छोटे स्टॉल भी बनाये जायेंगे. यह नया फुट ओवर ब्रिज जमालपुर के छोटी पुल के स्थान पर बनाया जायेंगा. बताया गया कि उक्त स्थल पर जो फुट ओवर ब्रिज बनाया गया है, उसे डिमोलिश कर दिया जायेगा. इंजीनियरों की टीम ने गुरुवार को नए फुट ओवर ब्रिज के निर्माण कार्य को लेकर लगभग 4 घंटे तक समीक्षा की. निर्माण कार्य आरंभ होने पर विशाल मशीनों का भी उपयोग किया जायेगा. जिसमें क्रेन भी शामिल है. इंजीनियरों ने यह भी चर्चा की कि वास्तव में क्रेन को कहां रखा जायेगा. जब कार्य आरंभ होगा तब किस किस दिन ब्लॉक लिया जायेगा. क्योंकिअब विद्युतीकरण हो चुका है इसलिए ब्लॉक लेकर ही काम आरंभ किया जायेगा. वैसे यह भी चर्चा बनी रही की नए फुट ओवर ब्रिज की कनेक्टिविटी ईस्ट कॉलोनी क्षेत्र से भी दी जायेगी. हालांकि इंजीनियरों ने इस संबंध में कोई भी जानकारी देने से मना कर दिया. परंतु सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चल रहे कार्यों को शीघ्र पूरा करने का मुख्यालय से निर्देश मिला हुआ है. जिसके आलोक में कार्य आरंभ करने की रणनीति तैयार की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
