माता की आरती को पहुंचने लगे श्रद्धालु

मुंगेर : नवरात्र के चौथे दिन रविवार को श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा के चौथे स्वरूप माता कूष्मांडा की पूजा अर्चना की. मंदिरों एवं पूजा पंडालों में प्रात: एवं संध्या आरती के समय श्रद्धालुओं की भारी भीड़ बनी रही. पुरानों में माता कूष्मांडा की पूजा-अर्चना काफी शुभ फलदायी बताया गया है़ जो कि अपने भक्तों पर […]

By Prabhat Khabar Print Desk | September 25, 2017 11:25 AM
मुंगेर : नवरात्र के चौथे दिन रविवार को श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा के चौथे स्वरूप माता कूष्मांडा की पूजा अर्चना की. मंदिरों एवं पूजा पंडालों में प्रात: एवं संध्या आरती के समय श्रद्धालुओं की भारी भीड़ बनी रही. पुरानों में माता कूष्मांडा की पूजा-अर्चना काफी शुभ फलदायी बताया गया है़ जो कि अपने भक्तों पर आने वाले हर क्लेश को पहले ही हर लेती है़ चौथे दिन भी विभिन्न दुर्गा मंदिरों में जहां श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ते रही, वहीं शक्तिपीठ चंडिका स्थान में भी भक्तों का तांता लगा रहा़
मंदिरों में लगा श्रद्धालुओं का तांता
दिन-प्रतिदिन मंदिर में पूजा करने को पहुंचने वाले भक्तों की संख्या में भी लगातार बढ़ रही है़ शादीपुर स्थित बड़ी दुर्गा स्थान में जहां दिन भर श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला जारी रहा़ शक्तिपीठ चंडिका स्थान में अहले सुबह से दोपहर बाद तक श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की़
मंदिरों में हो रही आरती उमड़ रहे हैं श्रद्धालु
संध्याकाल में आरती के दौरान दर्जनों श्रद्धालुओं ने भाग लिया़ शहर के शादीपुर स्थित ही छोटी दुर्गा, बड़ी काली, छोटी काली, बाटा चौक, बेकापुर, शेरपुर, शंकरपुर, कासिम बाजार, चुआबाग, मकससपुर, रामलीला मैदान सहित दर्जनों स्थानों पर स्थापित दुर्गा मंदिरों में हो रहे दुर्गा शप्तसती के पाठ से वातावरण पूरी तरह से भक्तिमय हो गया है़

Next Article

Exit mobile version