चार घंटे ट्रेन सेवा रही ठप

जमालपुर में 12:32 से 14:19 बजे तक रुकी रही अप विक्रमशिला धनौरी में 13:40 बजे लाइन क्लियर होने पर सामान्य हुआ परिचालन जमालपुर : पूर्व रेलवे के जमालपुर-किऊल रेलमार्ग के धनौरी रेलवे स्टेशन के निकट गोलीबारी की घटना के बाद वहां के स्थानीय ग्रामीणों द्वारा रेलवे ट्रैक जाम कर दिया गया. जिसके कारण रविवार को […]

By Prabhat Khabar Print Desk | September 11, 2017 12:34 PM
जमालपुर में 12:32 से 14:19 बजे तक रुकी रही अप विक्रमशिला
धनौरी में 13:40 बजे लाइन क्लियर होने पर सामान्य हुआ परिचालन
जमालपुर : पूर्व रेलवे के जमालपुर-किऊल रेलमार्ग के धनौरी रेलवे स्टेशन के निकट गोलीबारी की घटना के बाद वहां के स्थानीय ग्रामीणों द्वारा रेलवे ट्रैक जाम कर दिया गया. जिसके कारण रविवार को इस रेलमार्ग पर ट्रेन सेवा करीब चार घंटों के लिए पूरी तरह बाधित हो कर रह गयी.
विभिन्न स्टेशनों पर रुकी रही आधा दर्जन ट्रेनें: धनौरी रेलवे स्टेशन के निकट किलोमीटर संख्या 397 के 06-07 के बीच रेलवे के लेबल क्रॉसिंग संख्या 33 सी के निकट आपसी विवाद में गोलीबारी की घटना हुई थी. जिसके कारण प्रात: दस बजे के बाद से ही ट्रेनों की आवाजाही रुक गयी. इस दरम्यान जमालपुर से 09:19 बजे रवाना होने वाली 13133 अप सियालदह-वाराणसी एक्सप्रेस 10:04 मिनट से ही उरैन रेलवे स्टेशन पर रुकी रही.
07006 अप रक्सौल हैदराबाद स्पेशल ट्रेन 10:22 बजे से और 12335 भागलपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस सुपरफास्ट एक्सप्रेस 11:02 बजे से कजरा रेलवे स्टेशन के विभिन्न प्लेटफॉर्मों पर रोक दी गई. 53615 अप जमालपुर-गया पैसेंजर ट्रेन 11:23 बजे से अभयपुर रेलवे स्टेशन पर रुकी रही. 53423 अप जमालपुर-किऊल डेमू गाड़ी धरहरा में 12:28 बजे से रुकी रही. जबकि डाउन रूट की ट्रेनों में पहले से ही अनिश्चित विलंब से चल रही 13484 डाउन फरक्का एक्सप्रेस मनकट्ठा रेलवे स्टेशन पर 10:39 बजे तो 12368 डाउन विक्रमशिला सुपरफास्ट एक्सप्रेस किऊल रेलवे स्टेशन पर रोक दी गयी.
जमालपुर में रुकी रही अप विक्रमशिला: इस अप्रत्याशित जाम के कारण 12367 अप भागलपुर-आनन्दविहार विक्रमशिला सुपरफास्ट एक्सप्रेस जमालपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या तीन पर करीब पौने दो घंटे रुकी रही. अप विक्रमशिला एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय 12:25 से करीब सात मिनट विलंब से चल कर 12:32 बजे जमालपुर पहुंची थी.
परंतु रेलवे ट्रैक के धनौरी में जाम के कारण इस ट्रेन को यहां तीन नंबर प्लेटफॉर्म पर 14:19 बजे तक रोक रखा गया. इसके कारण रेलयात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.
इस ट्रेन से यात्रा कर रहे यात्रियों में शामिल यमुना प्रसाद मंडल, राकेश कुमार, प्रमिता देवी और एससी मरांडी ने बताया कि उनलोगों को किऊल से मेन लाइन की गाड़ी पकड़नी थी. परंतु अब उनकी ट्रेन छूट गयी.
काफी लेट जमालपुर पहुंची जाम में फंसी ट्रेनें
रेलवे ट्रैक को जाम करने की घटना में विभिन्न स्टेशनों पर फंसी कई ट्रेन ट्रैक क्लियर होने के बाद काफी लेट यहां पहुंची. इस क्रम में 12368 डाउन विक्रमशिला सुपरफास्ट एक्सप्रेस 15:45 बजे, 13484 डाउन फरक्का एक्सप्रेस 16:40 बजे और 53404 डाउन गया-जमालपुर सवारी गाड़ी 16:40 बजे जमालपुर पहुंची. वहीं 13410 डाउन जमालपुर-मालदा इंटरसिटी 19:40 बजे जमालपुर पहुंची और तब यह मालदा के लिए रवाना हुई.

Next Article

Exit mobile version