मुंबई की कंपनी ने विधानसभा में कर दी नकली कार्टेज की सप्लाइ, एक्सपर्ट से जांच करायी गयी तो हुआ खुलासा

मुंबई की कंपनी ने विधानसभा में नकली कार्टेज की सप्लाइ कर दी है. कम रेट का टेंडर डालने वाली मुंबई की एक कंपनी काे इसका ठेका दिया गया था. उसने कार्टेज की सप्लाइ की. एक्सपर्ट से जांच करायी गयी तो इसका खुलासा हुआ.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2022 8:49 AM
  • मुंबई की कंपनी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज, पुलिस करेगी पूछताछ

  • आरोपित कंपनी को अभी नहीं किया गया है भुगतान

  • कंपनी को अन्य स्टेशनरी सामान की भी करनी थी सप्लाइ

बिहार विधानसभा में मुंबई की कंपनी द्वारा नकली कार्टेज सप्लाइ करने का मामला सामने आया है. इस संबंध में बिहार विधानसभा के अधिकारियों ने सचिवालय थाने में कंपनी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. मिली जानकारी के अनुसार विधानसभा में कार्टेज सप्लाइ करने के लिए टेंडर निकाला गया था. इसमें सबसे कम रेट का टेंडर डालने वाली मुंबई की एक कंपनी काे इसका ठेका मिला. उसने कार्टेज की सप्लाइ की. प्राथमिकी दर्ज होते ही सचिवालय थाने की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. सूत्र ने बताया कि कंपनी काे अभी भुगतान नहीं किया गया है. कार्टेज के अलावा अन्य स्टेशनरी सामान की भी सप्लाइ कंपनी काे करनी थी.

एक्सपर्ट से जांच करायी गयी तो हुआ खुलासा

कार्टेज की सप्लाइ होने के बाद विधानसभा के अधिकारियाें ने एक्सपर्ट से जांच करायी, ताे पता चला कि पूरा कार्टेज नकली है. इसके बाद अधिकारियों ने पहले कंपनी को सूचना दी, लेकिन उससे कोई रिस्पांस नहीं मिला. इसके बाद कई पत्र और नोटिस भी भेजे गये, लेकिन इसके बाद भी कंपनी ने अधिकारियों जवाब नहीं दिया. इसके बाद विधानसभा की ओर से कंपनी पर सचिवालय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी.

Also Read: पटना में इन जगहों पर लगेंगे वेरिएबल मैसेज साइन बोर्ड, ट्रैफिक नियमों से लेकर जागरुकता तक के मिलेंगे संदेश
कंपनी को किया गया ब्लैकलिस्टेड

सूत्रों के अनुसार अधिकारियों ने कंपनी को ब्लैकलिस्टेड कर दिया है. सचिवालय थानाध्यक्ष भागीरथ प्रसाद ने बताया कि रविवार काे प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है. कंपनी के संचालकाें से इस बाबत पूछताछ की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version