Motihari : भीमफेदी में टाटा सूमो खाई में गिरी, छह की मौत, तीन घायल
नेपाल के मकवानपुर जिले के भीमफेदी गांवपालिका–6 स्थित जुरीखेत में रविवार की शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ.
रक्सौल . नेपाल के मकवानपुर जिले के भीमफेदी गांवपालिका–6 स्थित जुरीखेत में रविवार की शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. काठमांडू से हेटौंडा की ओर जा रही टाटा सूमो (जिप) दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इसमें छह लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. अभी तक किसी की पहचान नहीं हो सकी है. हताहत लोगों में बिहार के भी हो सकते हैं. जानकारी के अनुसार टाटा सूमो भीमफेदी-कुलेखानी-काठमांडू मार्ग पर जुरीखेत इलाके में सड़क से 100 मीटर नीचे गहरी खाई में गिर गई. वाहन में कुल नौ लोग सवार थे. इनमें छह पुरुष, एक महिला व दो बच्चे शामिल थे. जिला पुलिस कार्यालय मकवानपुर के प्रवक्ता एवं पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) पुष्कर बोगटी के अनुसार, दुर्घटना के तुरंत बाद सभी घायलों को हेटौंडा अस्पताल ले जाया गया, वहां इलाज के दौरान छह लोगों की मौत हो गई. तीन घायलों का हेटौंडा अस्पताल में उपचार जारी है. इनमें से दो की हालत मध्यम बताई जा रही है. पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है. सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए हेटौंडा लाया गया है. इलाका पुलिस कार्यालय भीमफेदी से तैनात पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों और मृतकों काे निकाला. दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है. स्थानीय लोगों के अनुसार, यह सड़क खंड अत्यंत जोखिमपूर्ण है. पहले भी यहां कई हादसे हो चुके हैं. इस हादसे के बाद पूरे इलाके में शोक का माहौल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
