पुलिस व सेक्टर पदाधिकारी क्षेत्र में भ्रमणशील रहने के साथ चेक पोस्ट पर भी बढ़ाये सख्ती

भ्रमणशील रहते हुए आदर्श आचार संहिता, मधनिषेध का सख्ती से अनुपालन कराने, चेक पोस्ट पर सघन वाहन जांच करने सहित निर्देश दिया गया.

By Prabhat Khabar | April 26, 2024 10:24 PM

अरेराज. एमएसएसजी कालेज के सभागार में शुक्रवार को डीएम सौरभ जोरवाल व एसपी कांतेश कुमार मिश्र की संयुक्त अध्यक्षता में हरसिद्धि व गोविंदगज विधानसभा के सहायक निर्वाची पदाधिकारी, सेक्टर पदाधिकारी ,पुलिस पदाधिकारी के साथ अगममी लोकसभा चुनाव की तैयारी की समीक्षा बैठक किया गया .डीएम ने सभी सेक्टर पदाधिकारियो को क्षेत्र में भ्रमणशील रहते हुए आदर्श आचार संहिता, मधनिषेध का सख्ती से अनुपालन कराने, चेक पोस्ट पर सघन वाहन जांच करने सहित निर्देश दिया गया. वहीं मतदान के पूर्व से बाद तक के कार्यो का सावधानी पूर्वक निष्पादन करने की बिस्तर से जानकारी दिया गया. वहीं चुनाव पूर्व पारा मिल्ट्री के ठहरने स्थल पर मूलभूत सभी सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. वहीं एसपी ने पुलिस पदाधिकारियों को शराबबंदी के सख्ती से अनुपालन कराने, चेक पोस्ट पर सघन वाहन जांच ,क्षेत्र भ्रमण के साथ ही किसी भी सूचना पर त्वरित सत्यापन व करवाई का निर्देश दिया गया. मौके पर एसडीओ अरुण कुमार, डीसीएलआर इति चतुर्वेदी, डीएसपी रंजन कुमार, बीडीओ अमित कुमार पांडेय सहित पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version