Motihari : पताही के चार गांवों से होकर जायेगी गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेस-वे
प्रखंड के चार गांवों से होकर जायेगी गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेस-वे.
Motihari : पताही. प्रखंड के चार गांवो से होकर जायेगी गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेस-वे. इसको लेकर जिला भू-अर्जन पदाधिकारी पूर्वी चम्पारण द्वारा सीओ को पत्र के माध्यम से गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेस-वे परियोजना से संबंधित खेसरा पंजी तैयार कराने का निर्देश दिया गया है, जिसके बाद इस एक्सप्रेस-वे के निर्माण को ले भूमि का अधिग्रहण किया जायेगा. जिला भूअर्जन पदाधिकारी के द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि . परियोजना निदेशक भारतीय राज्यमार्ग प्राधिकरण मोतिहारी के द्वारा अपने पत्र द्वारा गोरखपुर – सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे परियोजना का अधियाचना प्राप्त हुआ है, जिसमे पताही अंचल अंतर्गत मौजा बोकानेकला थाना नंबर 211, मौजा परसौनी कपूर थाना नंबर 212, मौजा रामपुर मनोरथ थाना नंबर 213 एवं मौजा मुजिया थाना नंबर 220 में भूमि अधिग्रहण किया जाना है. इसको लेकर मोजावार अधिग्रहित की जाने वाली खेसरा का विवरणी एलाइमेंट (नक्शा) एनएचएआई मोतीहारी द्वारा उपलब्ध कराया गया है. सीओ नाजनी अकरम द्वारा तीन अंचल अमीन की टीम गठित कर चारों मौजा का प्राप्त नक्शा के अनुसार एक सप्ताह के अंदर खेसरा पंजी तैयार करने का निर्देश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
