24.71 लाख नेपाली रुपये के साथ एसएसबी ने युवक को पकड़ा ,बाइक व मोबाइल जब्त

24 लाख 71 हजार चार सौ नेपाली मुद्रा व 38 हजार सात सौ भारतीय मुद्रा के साथ एक युवक गिरफ्तार कर लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | March 4, 2025 10:28 PM

घोड़ासहन. एसएसबी 71वीं बटालियन जमुनिया बीओपी के जवानों ने आउट पोस्ट ड्यूटी के दौरान करीब 24 लाख 71 हजार चार सौ नेपाली मुद्रा व 38 हजार सात सौ भारतीय मुद्रा के साथ एक युवक गिरफ्तार कर लिया. साथ ही तस्करी में प्रत्युक्त बाइक व एक मोबाइल फोन को भी जब्त कर लिया. पकड़े गए युवक की पहचान स्थानीय चार्ट मुहल्ला निवासी अविनाश कुमार के रूप में की गयी है. जानकारी देते हुए 71वीं बटालियन के जमुनिया कैम्प के सहायक कमांडेंट समरजीत सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास भारत-नेपाल मार्ग से एक युवक बाइक से पैसे लेकर नेपाल की ओर जाने वाले है. सूचना के आधार पर एसएसबी के बाहरी सीमा चौकी झरौखर ओपी पोस्ट ड्यूटी में तैनात जवानों ने चौकसी बढ़ा दी. जैसे ही सूचना आधारित संदिग्ध बाइक दिखी तो बाइक को रोका गया और उसकी तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान उनके पास से 24 लाख 71 हजार 4 सौ के नेपाली मुद्रा व 38 हजार 7 सौ भारतीय मुद्रा बरामद हुआ. जिसके बाद युवक को हिरासत में ले लिया गया. गिरफ्तार युवक के पास इतना रुपया कहां से आया एसएसबी इसके बारे में जानकारी हासिल करने में जुटी हुई हैं. उक्त कार्रवाई में एसएसबी के सहायक कमांडेंट समरजीत सिंह के अलावा झरौखर ओपी प्रभारी सहित अन्य जवान शामिल थे. संवाद प्रेषण तक पकड़े गए युवक को आगे की करवाई के लिए झरौखर पुलिस को सौंपने की प्रक्रिया जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है