आचार संहिता लागू होने के बाद 39 लाख रुपये व 1.22 करोड़ मूल्य का शराब जब्त

लोकसभा चुनाव के तृतीय चरण में 7 मई को होने वाले मतदान के लिए झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुक्रवार को शुरू हुई.

By Prabhat Khabar | April 12, 2024 10:06 PM

मधुबनी. जिले में लोकसभा चुनाव के तृतीय चरण में 7 मई को होने वाले मतदान के लिए झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुक्रवार को शुरू हुई. नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अरविंद कुमार वर्मा व एसपी सुशील कुमार ने संयुक्त प्रेस वार्ता में कहा कि नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है. पहले दिन झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र से एक प्रत्याशी ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया. नामांकन 19 अप्रैल तक चलेगा. संवीक्षा की तिथि 20 अप्रैल को निर्धारित है. अभ्यर्थिता वापसी की तिथि 22 अप्रैल तक है. इसी दिन 22 अप्रैल को ही प्रत्याशियों को प्रतिक आवंटन किया जाएगा. मतदान की तिथि 7 मई एवं मतगणना की तिथि 4 जून को निर्धारित है. निर्वाची पदाधिकारी व सहायक निर्वाची पदाधिकारी डीएम ने कहा कि झंझारपुर लोकसभा चुनाव में निर्वाची पदाधिकारी एडीएम शैलेश कुमार होंगे. सहायक निर्वाची पदाधिकारी एसडीओ झंझारपुर कुमार गौरव, एसडीओ जयनगर वीरेंद्र कुमार, एसडीओ फुलपरास अभिषेक कुमार, डीसीएलआर सदर उपेंद्र ठाकुर, डीसीएलआर झंझारपुर चंदन कुमार झा, पीजीआरओ फुलपरास शारंगपानी पांडेय, डीसीएलआर जयनगर तरनिजा, पीजीआरओ झंझारपुर बालेंदु नारायण पांडेय, जिला पंचायती राज पदाधिकारी राकेश कुमार झा एवं निदेशक डीआरडीए सुजीत कुमार बरनवाल बनाए गए हैं. व्यय प्रेक्षक पहुंचे. झंझारपुर लोकसभा चुनाव के लिए व्यय प्रेक्षक जिला पहुंच गए हैं. इनमें राजीव शंकर कदम एवं प्रवीण गावस्कर शामिल हैं. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि चुनाव में प्रत्याशियों के खर्चे पर व्यय प्रेक्षक निगरानी रखेंगे. व्यय प्रेक्षक परिसदन में प्रतिदिन 2 घंटा संध्या 5 बजे से 7 बजे तक झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र के आम मुलाकातियों से मुलाकात कर प्रत्याशियों के व्यय संबंधी शिकायतों को सुनेंगे .प्रेस वार्ता में एसपी सुशील कुमार ने बताया कि चुनाव की घोषणा होते ही जिले में आदर्श आचार संहिता लागू है. पुलिस ने जिले में लगातार आपराधिक घटनाओं को काबू करने के लिए सघन छापेमारी की जा रही है. अभी तक जिले भर में पुलिस ने 39 लाख 90 हजार रुपये, एक करोड़ 22 लाख रुपए मूल्य का शराब,11 लाख रुपए मूल्य ड्रग्स जब्त किया है. पुलिस की कार्रवाई में 18 आग्नेयास्त्र जब्त किए गए हैं. एसपी ने बताया की विधि व्यवस्था के संधारण के लिए निरोधात्मक कार्रवाई के तहत जिले में 998 आर्म्स में से 565 आर्म्स को जमा कराया गया है. शेष आर्म्स की जांच की गई है. प्रीवेंटिव एक्शन के तहत 11038 लोगों को नोटिस जारी किया गया है. 9563 लोगों से बंधपत्र भरवाया गया है. सीसीए के तहत 175 प्रस्ताव में 140 प्रस्ताव का निष्पादन हुआ है. प्रेस वार्ता में एडीएम शैलेश कुमार, डीपीआरओ परिमल कुमार उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version