छठ घाट पर आपसी विवाद में गोली लगने से एक जख्मी

तिवारी पोखर पर रविवार की शाम चैती छठ पर्व के दौरान आपसी विवाद में मारपीट के दौरान गोली लगने से एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी युवक का पहचान नगर पंचायत के वार्ड 6 निवासी श्याम कामत 36 वर्ष के रूप में हुई है.

By Prabhat Khabar | April 15, 2024 10:06 PM

फुलपरास. तिवारी पोखर पर रविवार की शाम चैती छठ पर्व के दौरान आपसी विवाद में मारपीट के दौरान गोली लगने से एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी युवक का पहचान नगर पंचायत के वार्ड 6 निवासी श्याम कामत 36 वर्ष के रूप में हुई है. चिकित्सक ने जख्मी युवक को डीएमसीएच रेफर कर दिया है. मिली जानकारी के अनुसार थाना से सटे पश्चिम तिवारी पोखरा में चैती छठ महापर्व मनाया जा रहा था. उसी दौरान छठ घाट पर आपसी विवाद में चार पांच युवकों के बीच कहासुनी व गाली गलौज होने लगी. जिसमें चार युवकों ने एक युवक को मारपीट कर उसका पैर जख्मी कर दिया. उसी पैर में गोली भी मार दी. जख्मी हालत में उनके परिजन व ग्रामीणों ने इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने उपचार के बाद जख्मी युवक को बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया. गोलीबारी की घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह पुलिस बल के साथ अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे. जख्मी युवक से बयान लिया. थानाध्यक्ष ने कहा कि आपसी विवाद में युवक के बीच मारपीट व गोलीबारी की घटना हुई है. जिसमें एक गोली युवक के जांघ पर लगा है. जिसका इलाज चल रहा है. थानाध्यक्ष ने कहा कि जख्मी के आवेदन आते ही केस दर्ज की जाएगी. फिलहाल घटना में शामिल लोगों को गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version