सीएसपी सेंटर व जेनरल स्टोर से 43 हजार नकद व लैपटॉप की चोरी

थाना क्षेत्र के बिरौल गांव के वार्ड 2 में सोमवार की रात उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र एवं सिमी जेनरल स्टोर्स का एस्बेस्टस तोड़कर अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है.

By Prabhat Khabar | April 30, 2024 10:00 PM

खजौली. थाना क्षेत्र के बिरौल गांव के वार्ड 2 में सोमवार की रात उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र एवं सिमी जेनरल स्टोर्स का एस्बेस्टस तोड़कर अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. इस संबंध में सीएसपी सेंटर के संचालक जितेंद्र कुमार यादव के लिखित आवेदन पर थाना में अज्ञात चोर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई है. संचालन ने कहा कि सोमवार की रात सेवा केंद्र बंद कर घर चले गये थे. मंगलवार की सुबह जब पहुंचे तो ग्राहक सेवा केंद्र का एस्बेस्टस टूटा था. चोर एस्बेस्टस से सीएसपी-सह-सिमी जेनरल स्टोर्स में प्रवेश किया. उसमें रखे तीन प्रिंटर, एक लैपऑप, एक कूलर, एक लैमिनेशन मशीन, एक मोबाइल सेट, 25 चार्जर, 40 डाटाकेवल, 45 हेडफोन सहित 43 हजार नगद चुरा ले गये. घटना की सूचना थाना को दी गई है. सूचना पर पहुंचे पीएसआई जीतेश कुमार मिश्रा घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की. थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज हुई है. मामले की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version