जयनगर व झंझारपुर में कमला नदी खतरे निशान से ऊपर

लगातार रुक रुक को हो रही बारिश के साथ ही नेपाल के जल अधिग्रहण क्षेत्र में हो रहे बारिश से जिले की विभिन्न नदियां उफना रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 10, 2024 9:55 PM

मधुबनी. लगातार रुक रुक को हो रही बारिश के साथ ही नेपाल के जल अधिग्रहण क्षेत्र में हो रहे बारिश से जिले की विभिन्न नदियां उफना रही है. जयनगर कमला नदी, झंझारपुर में कमला खतरे निशान से उपर बह रही है. जबकि भूतही बलान, अधवारा समूह की नदियां, धौंस नदी में भी जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. आपदा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार झंझारपुर कमला नदी में सुबह आठ बजे लिये गये मापी के अनुसार जलस्तर 51:55 पर था. जबकि जयनगर में कमला नदी का जलस्तर 68.40 मीटर पर था. दोनों जगह जलस्तर खतरे निशान से उपर बह रही थी. इसी प्रकार भूतही बलान नदी का जलस्तर 68.59 पर था. यहां पर जलस्तर खतरे निशान से कुछ नीचे है. वहीं मधेपुर में पानी तेजी से फैल रहा है. दर्जन भर गांव में बाढ़ का पानी प्रवेश कर चुका है. जिससे लोगों को भारी परेशानी हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है