Madhubani News : 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ने मंदिर में किया रूद्राभिषेक

48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने महाशिवरात्रि पर मंदिर में रुद्राभिषेक का आयोजन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 26, 2025 10:39 PM

जयनगर. 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने महाशिवरात्रि पर मंदिर में रुद्राभिषेक का आयोजन किया. इस पवित्र अनुष्ठान में वाहिनी के अधिकारियों, जवानों एवं उनके परिवारजनों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. श्रद्धालु भगवान शिव का अभिषेक किया. जिससे वातावरण भक्तिमय बना रहा. धार्मिक अनुष्ठान का उद्देश्य न केवल वाहिनी के सभी सदस्यों की सुख-समृद्धि एवं कल्याण की कामना करना था, बल्कि राष्ट्र की सुरक्षा एवं शांति हेतु प्रार्थना की. वाहिनी के कार्यवाहक कमांडेंट विवेक ओझा सहित संतोष कुमार निमोरिया, उप कमांडेंट व अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि ऐसे आध्यात्मिक आयोजन मनोबल को सशक्त करने के साथ-साथ मानसिक शांति और संगठन में एकता का भाव भी उत्पन्न करते हैं. रुद्राभिषेक के उपरांत प्रसाद वितरण किया. भक्तिपूर्ण वातावरण का आनंद लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है