Madhubani News : जेइइ मेंस में बिस्फी के अब्दुल्ला ने लाये 99.99 पर्सेंटाइल, बने बिहार टॉपर
जेइइ मेंसस की परीक्षा में औंसी बिचला टोल निवासी अब्दुल्ला ने 99.99 पर्सेंटाइल लाकर कर बिहार टॉपर बन कर पूरे जिला का नाम रौशन किया है.
बिस्फी. जेइइ मेंसस की परीक्षा में औंसी बिचला टोल निवासी अब्दुल्ला ने 99.99 पर्सेंटाइल लाकर कर बिहार टॉपर बन कर पूरे जिला का नाम रौशन किया है. अब्दुल्ला इन दिनों कोटा में रहकर आगे की तैयारी कर रहा है. अब्दुल्ला बताते हैं कि जेइइ मेंस में बिहार टॉपर बनने से निश्चय ही वे खुश हैं. पर उनका लक्ष्य आइआइटी एडवांस में इंडिया में टॉपर बनने का है. इसी लक्ष्य को पूरा करने के लिये वह कोटा में तैयारी कर रहा है. अब्दुल्ला बताते हैं कि उनके चाचा नूर आलम और माता पिता के मार्ग दर्शन में उसकी पढ़ाई हुई है. खासकर चाचा नूर आलम ने उन्हें प्रेरित किया. अब्दुल्ला के चाचा शिक्षक नूर आलम बताते हैं कि अल्लाह की मेहरबानी है कि अब्दुल्ला बिहार टॉपर बना है. पर असली खुशी हम लोगों को भी उसके आइआइटी एडवांस में इंडिया टॉपर बनने पर होगी. औंसी बिचला टोल के हुसैन निवासी शिक्षक मो. साबिर एवं तरन्नुम के सबसे बड़े पुत्र अब्दुल्ला की प्रारंभिक शिक्षा मधुबनी धेपुरा के दार्जलिंग पब्लिक स्कूल से हुई. यहां पर अब्दुल्ला ने आठवीं तक की पढ़ाई की. जबकि दरभंगा के सेंट जेवियर्स से मैट्रिक की परीक्षा पास किया, जबकि दरभंगा के ही मिल्लत कॉलेज से इंटर की परीक्षा पास किया है. अब्दुल्ला के इस सफलता पर पूरा परिवार खुश है. अब्दुल्ला का पूरा परिवार शिक्षा से खास तौर पर जुड़ा है. तीन पीढ़ी शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े हैं. इनके दादा मास्टर मंजूर भी शिक्षक थे. पिता नियोजित शिक्षक हैं, जो औंसी गोट में कार्यरत हैं. अब्दुल्ला के चाचा भी शिक्षक हैं. अब्दुल्ला बताते हैं कि माता-पिता और शिक्षक चाचा नूर आलम के मार्गदर्शन में ही यह सफलता प्राप्त की है. आइआइटी एडवांस में इंडिया टॉपर बनने के लिए तैयारी प्रारंभ कर दी है. इनकी बहन भी पिछले साल नीट परीक्षा पास कर मेडिकल की पढ़ाई कर रही है. उनकी सफलता पर शिक्षाविदों, जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों ने बधाई दी है. बधाई देने वालों में राज्यसभा सांसद डॉ. फैयाज अहमद, मो आसिफ अहमद, विष्णु देव सिंह यादव, जीवन झा, राकेश यादव, मो. मुन्ना, मुखिया मो. मुन्ना खान, मो. जमील अहमद, मो. साबिर, डॉ. विजय चंद्र, अरुण कुमार यादव शामिल हैं
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
