विभागों पर आठ करोड़ होल्डिंग टैक्स बकाया

नगर परिषद. 15 दिनों के अंदर जमा करनी होगी राशि मधुबनी : होल्डिंग टैक्स वसूल करने में नप को पसीने छूट रहे हैं. इस मद में सालाना आमदनी 45 लाख की होती है. जिसमें निजी होल्डिंग 40 लाख तथा सरकारी विभाग से करीब पांच लाख होल्डिंग टैक्स की वसूली की जाती है. निजी होल्डिंग कर […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 18, 2017 5:59 AM

नगर परिषद. 15 दिनों के अंदर जमा करनी होगी राशि

मधुबनी : होल्डिंग टैक्स वसूल करने में नप को पसीने छूट रहे हैं. इस मद में सालाना आमदनी 45 लाख की होती है. जिसमें निजी होल्डिंग 40 लाख तथा सरकारी विभाग से करीब पांच लाख होल्डिंग टैक्स की वसूली की जाती है. निजी होल्डिंग कर दावा जहां होल्डिंग देने में काफी आगे है. सरकारी विभाग होल्डिंग टैक्स देने में उदासीन बना हुआ है.
नप कार्यालय के मुताबिक वितीय 2016-17 के अंतिम तिमाही पर गौर करें, तो सरकारी विभाग पर सात करोड़ 95 लाख 55 हजार 391 बकाया है. नप प्रशासन ने एक बार फिर नोटिस देकर बकाया राशि 15 दिनों के अंदर जमा करने का मांग पत्र सौंपा है. हालांकि नप प्रशासन द्वारा वितीय वर्ष के प्रत्येक तिमाही पर विभाग को बकाये का मांग पत्र जारी करता है, पर विभाग टैक्स देने में उदासीन बना रहता है. अकेले बिजली विभाग पर करीब साढ़े सात करोड़ रुपये बकाया दिखाया जा रहा है.
गौरतलब हो कि होल्डिंग टैक्स नगर परिषद के आंतरिक आय का मुख्य स्रोत है. इस आय को शहर के विकास और आकस्मिक मद में खर्च किया जाता है.
बिजली विभाग सबसे बड़ा बकायेदार. नप क्षेत्र में रहनेवाले सभी लोगों को होल्डिंग टैक्स देना पड़ता है. इसमें निजी व सरकारी कार्यालय व आवास को होल्डिंग टैक्स देना पड़ता है. बिजली विभाग टैक्स देने में उदासीन बना हुआ है. इस विभाग पर करीब सात करोड़ 51 लाख रुपये बाकी है. यह बकायेदारों की सूची में सबसे ऊपर है. उपभोक्ता संरक्षण न्यायालय पर 1984 रुपये बकाया है. शहर में रहने वाले नागरिकों को नगर परिषद द्वारा सुविधा प्रदान हेतु टैक्स देना होता है. जिसमें गृह कर, शौच कर, शिक्षा कर,जल कर एवं स्वास्थ्य कर शामिल हैं.
विभाग बकाया राशि
कार्यपालक अभियंता विद्युत विभाग 75128301
जिला पदाधिकारी 89271
अवर निबंधक कार्यालय 31849
अनुमंडल पदाधिकारी 11052
प्रधानाध्यापक, वाट्सन उच्च वि. 450244
प्रधानाध्यापक, शिवगंगा 110140
प्रधानाध्यापक, राजकीय अनुसूचित आवासीय बालिका उच्च वि. 138022
मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, जिला परिषद 472910
उपविकास आयुक्त 138103
विकास भवन विकास शाखा, मधुबनी 46924
प्राचार्य, संस्कृत उच्च विद्यालय 23845
प्राचार्य, एएनएम स्कूल 213737
अशोक कुमार, केयर टेकर (दरभंगा) 25510
अंचलाधिकारी, रहिका 11225
सहायक आयुक्त वाणिज्यकर कार्यालय 4894
मंत्री जिला खादी ग्रा. भवन संघ 1636538
मुख्य पशु चिकित्सा पदाधिकारी 5000
कार्यालय अभियंता, पीएचइडी 12229
कोषागार पदाधिकारी 44051
न्यायाधीश, उपभोक्ता संरक्षण न्यायालय 1984
अनुमंडल पदाधिकारी दूरभाष 620203
कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण 23845
प्राचार्य, मेनन कन्या मध्य विद्यालय 19304
प्राचार्य, सूड़ी हाइस्कूल 1818
प्राचार्य, सूड़ी मध्य विद्यालय 70520

Next Article

Exit mobile version