माहौल बिगाड़ने के आरोप में तीन लोग धराये

सकरी : सामाजिक शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल बिगाड़ने वाले उपद्रवियों पर मधुबनी-दरभंगा दोनों जिले के पुलिस पदाधिकारी ने मिलकर काम करना शुरू कर दिया है़ मधुबनी-दरभंगा जिले की सीमा सकरी व मनीगाछी थाना क्षेत्र में विगत दो महीनों से लगातार आपसी विवाद के कारण दो गुटों के बीच तनाव होने के कारण क्षेत्र के शांति […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 5, 2020 12:36 AM

सकरी : सामाजिक शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल बिगाड़ने वाले उपद्रवियों पर मधुबनी-दरभंगा दोनों जिले के पुलिस पदाधिकारी ने मिलकर काम करना शुरू कर दिया है़ मधुबनी-दरभंगा जिले की सीमा सकरी व मनीगाछी थाना क्षेत्र में विगत दो महीनों से लगातार आपसी विवाद के कारण दो गुटों के बीच तनाव होने के कारण क्षेत्र के शांति व्यवस्था पर इसका सीधा असर पर रहा है़ दोनों ही जिले की पुलिस बल को मिलाकर एक स्पेशल टीम का गठन किया गया है़ संयुक्त रूप से उक्त टीम बीते दो महीने में सकरी व मनीगाछी थाना क्षेत्र में अशांति फैलाने वालों पर कार्रवाई करना शुरू भी कर दिया है.

बीती रात मनीगाछी थाना के 5 व सकरी थाना के 3 नामजद फरार वारंटी को गिरफ्तार किया गया है़ उक्त टीम में बेनीपुर डीएसपी उमेश कुमार, मधुबनी सदर डीएसपी कामिनी बाला, इंस्पेक्टर देवेन्द्र कुमार, सकरी थाना, पंडौल थाना, मनीगाछी थाना, भैरवस्थान थाना, भालपट्टी थाना, अररिया संग्राम थाना व दंगा निरोधक दस्ता सहित सशस्त्र पुलिस बल शामिल हैं.

सकरी थाना क्षेत्र के कोठिया गांव से गिरफ्तार सईद अनवर सकरी थाना कांड संख्या 186/19 का नामजद फरार अभियुक्त है़ वह रास नारायण महाविद्यालय के छात्र संघ का कोषाध्यक्ष है़ ज्ञात हो कि विगत 2 दिसंबर को छात्र संघ चुनाव में जीतने पर सकरी थाना क्षेत्र से निकलकर मनीगाछी थाना क्षेत्र में विजय जुलूस ले जाने, डीजे बजाए जाने व एक राहगीर के साथ मारपीट करने पर दो पक्षों में विवाद बढ़ गया था.

सकरी थाना कांड संख्या 22/20 के अभियुक्त फकरन टोला सकरी निवासी मो. मोईन पर सकरी चौक पर एक पान दुकानदार से चंदा नहीं देने पर मारपीट कर घायल करने का आरोप है़ वहीं थाना कांड संख्या 201/19 का गिरफ्तार अभियुक्त मोकरमपुर गांव निवासी मो. ईरशाद पर तारसराय बाजार में बिहार बंद के दौरान दुकान में तोड़-फोड़ करने व दुकानदार संग मारपीट करने का आरोप है़

Next Article

Exit mobile version