आधार व पैन नंबर लेकर उड़ाये 39 हजार रुपये

राजनगर : अंधराठाढी थाना क्षेत्र के गंगद्वार गांव निवासी किशोर कुमार भगत साइबर क्राइम के शिकार बने. इनके खाते से 39000 रूपये की अवैध रुप से निकासी कर लिये जाने का मामला सामने आया है. इस संबंध में श्री भगत ने राजनगर थाना में एक आवेदन दे कर शिकायत किया है कि एक व्यक्ति ने […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 15, 2018 5:34 AM

राजनगर : अंधराठाढी थाना क्षेत्र के गंगद्वार गांव निवासी किशोर कुमार भगत साइबर क्राइम के शिकार बने. इनके खाते से 39000 रूपये की अवैध रुप से निकासी कर लिये जाने का मामला सामने आया है. इस संबंध में श्री भगत ने राजनगर थाना में एक आवेदन दे कर शिकायत किया है कि एक व्यक्ति ने फोन कर उनसे आधार कार्ड एवं पैन नंबर पूछा.

फिर उनके खाते से कुछ देर बाद 39 हजार रूपये की निकासी कर लिये जाने का मैसेज आया. उन्होंने आरोप लगाया है कि जिस मोबाइल नंबर से पूछताछ किया गया है वह नंबर कथित तौर पर पटना के किसी सरकारी कार्यालय का है. उन्होने थाना अध्यक्ष से रकम वसूली की गुहार लागायी है. थानाध्यक्ष रूपक रंजन ने बताया है कि इस संबंध में आवश्यक कार्रवाइ की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version