मानक के अनुरूप काम नहीं तो रोका काम

मधुबनी : आरके कॉलेज में काम काज को लेकर एक बार फिर से माहौल गरम होता जा रहा है. आये दिन किसी न किसी कारण से कॉलेज के काम काज को रोका जा रहा है. बीते तीन दिन पूर्व जहां छात्रों के ऑन लाइन नामांकन को लेकर आक्रोशित छात्रों ने तालाबंदी करते हुए हंगामा किया […]

By Prabhat Khabar Print Desk | September 26, 2017 5:45 AM

मधुबनी : आरके कॉलेज में काम काज को लेकर एक बार फिर से माहौल गरम होता जा रहा है. आये दिन किसी न किसी कारण से कॉलेज के काम काज को रोका जा रहा है. बीते तीन दिन पूर्व जहां छात्रों के ऑन लाइन नामांकन को लेकर आक्रोशित छात्रों ने तालाबंदी करते हुए हंगामा किया था. वहीं सोमवार को आरके कॉलेज में विकास कार्यों में कथित अनियमितता को लेकर छात्र संघर्ष समिति ने आंदोलन तेज कर दिया है. छात्र नेताओं ने आरोप लगाया है कि भवन निर्माण कार्य में मानक के विरुद्ध सामग्री का उपयोग किया जा रहा है.

सोमवार को छात्र संघर्ष समिति के सदस्यों ने सुरेश कुमार सिंह के अगुआई में पुराने बिल्डिंग के सामने हो रहे निर्माण कार्य में रोककर जमकर नारेबाजी की. इस दौरान उन्होंने कहा कि उपलब्ध कराये गये प्राक्कलन की भी अनदेखी किया जा रहा है. इसके बावजूद भी कॉलेज प्रशासन चुप बैठी हुई है. छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन एवं जिला प्रशासन से इसकी शीघ्र जांच की मांग की. कहा कि शीघ्र जांच नहीं की गई तो आंदोलन तेज किया जायेगा. जिसकी सारी जवाबदेही महाविद्यालय व विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी.

गौरतलब हो कि छात्र संघर्ष समिति ने 22 सितंबर को अपनी 9 सूत्री मांगों को लेकर कॉलेज में तालाबंदी कर काम काज रोका था. मौके पर सुरेश कुमार सिंह, सुनील पासवान, जितेंद्र कुमार यादव, अनिल मिर्जा, अमित कुमार, विजय कुमार यादव, अवधेश कुमार यादव सहित अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version