श्रीनगर थाना में साप्ताहिक परेड का हुआ आयोजन

ड्यूटी पर किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं करने की हिदायत दी.

By Kumar Ashish | December 14, 2025 6:16 PM

कुमारखंड

श्रीनगर थाना परिसर में रविवार को सभी ग्रामीण पुलिस की साप्ताहिक परेड हुई. इस दौरान थानाध्यक्ष राघवेंद्र नारायण ने परेड का निरीक्षण किया एवं सभी ग्रामीण पुलिस से उनके क्षेत्र की स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान ग्रामीण पुलिस ने भी अपने-अपने क्षेत्र की जानकारी थानाध्यक्ष को दी.

थानाध्यक्ष परेड के दौरान सभी ग्रामीण पुलिस को रात्रि गश्ती और जहां जिसकी ड्यूटी लगाई गई है. वहां सावधानी से तैनात रहने और पूरी तरह से चौकसी बरतने का सख्त निर्देश दिए और ड्यूटी पर किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं करने की हिदायत दी. उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र में अपराध नियंत्रण व आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने को लेकर चौकस होकर ड्यूटी करें. थानाध्यक्ष ने कहा कि श्रीनगर थाना क्षेत्र के सभी छह चौकी पोखरिया पुल, खुटीरही पुल, बेला सद्दी गुड़िया रोड़, मुसहरी चौक, चैनपुर मोड़, परमानंदपुर भट्ठा रोड पर ग्रामीण पुलिस पूरी तरह मुस्तैद रहकर ड्यूटी करें.

इस दौरान अपर थानाध्यक्ष नागेंद्र सिंह, एसआई प्रशांत कुमार, एसआई विकास पासवान, एसआई धनश्याम प्रसाद, एएसआई राकेश कुमार सिंह, सभी ग्रामीण पुलिस मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है