सदगुरु कबीर देव अध्यात्म सत्संग महोत्सव 28 एवं 29 को

सदर प्रखंड अंतर्गत सकरपुरा बेतौना पंचायत के पूजनीय धरती ग्राम बेतौना वार्ड 11 में 28 और 29 अक्तूबर 2025 मंगलवार और बुधवार को सदगुरु कबीर देव अध्यात्म सत्संग महोत्सव संत श्री सीताराम पंडित साहेब जी के सानिध्य में आयोजित किया जायेगा.

By Kumar Ashish | October 25, 2025 10:01 PM

मधेपुरा. सदर प्रखंड अंतर्गत सकरपुरा बेतौना पंचायत के पूजनीय धरती ग्राम बेतौना वार्ड 11 में 28 और 29 अक्तूबर 2025 मंगलवार और बुधवार को सदगुरु कबीर देव अध्यात्म सत्संग महोत्सव संत श्री सीताराम पंडित साहेब जी के सानिध्य में आयोजित किया जायेगा. इस सत्संग समारोह में उद्घाटनकर्ता अनंत श्री विभूषित अंतरराष्ट्रीय संत सदगुरुदेव आचार्य श्री धर्म स्वरूप साहेब जी के तपोनिस्ट शिष्य पूज्य सद्गुरुदेव संत श्री डॉ जितेंद्र साहेब जी जीवन ज्योति केंद्र संत कबीर नगर पूर्णिया कोर्ट और पूज्य गुरुदेव संत श्री डॉ अभय साहेब जी कबीर पारख निकेतन चैरिटेबल ट्रस्ट कहलगांव भागलपुर बिहार से पधार रहे हैं. मुख्य अतिथि पूज्य गुरुदेव संत श्री मणिदिन साहेब मैनी रही मदनपुर, प्रोफेसर डॉ भूपेंद्र नारायण यादव मधेपुरा, विशिष्ट अतिथि प्रो डॉ अरुण कुमार, श्री जयकृष्ण यादव, प्रो डॉ नरेश कुमार, डॉ ओम नारायण यादव, संत गंगा दास, डॉ अभय कुमार, प्रो नवल किशोर साहेब, चंदेश्वरी साहेब, अनिल कुमार, पंकज साहेब, उमेश साहेब एवं अन्य संत महापुरुष और भजनोपदेशक पधार रहे हैं. रंजू देवी, जय नारायण पंडित, सीताराम पंडित एवं संपूर्ण सकरपुरा बेतौना पंचायतवासी और सभी क्षेत्रीय सत्संग प्रेमी मौजूद रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है