लक्ष्मीपुर गांव में एक दिवसीय संतमत सत्संग का आयोजन

दैनिक दिनचर्या से थोड़ा समय परमपिता परमेश्वर को ध्यान करे तो हमारी सारी मुश्किलें समाप्त हो जाएगी

By Kumar Ashish | December 14, 2025 6:27 PM

बिहारीगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रविवार को पडरिया पंचायत के लक्ष्मीपुर टोला में एक दिवसीय संतमत सत्संग का विशेसा अधिवेशन भव्य आयोजन किया. सत्संग सुनने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया. एक दिवसीय कार्यक्रम के मौके पर भागलपुर से आये महर्षि वेदानंद महाराज ने कहा कि ईश्वर अजर अमर है ये हमारे कण-कण में बास करते हैं.उन्होंने कहा कि हम सब ईश्वर के संतान है. हम अपने दैनिक दिनचर्या से थोड़ा समय परमपिता परमेश्वर को ध्यान करे तो हमारी सारी मुश्किलें समाप्त हो जाएगी. मौके पर कार्यक्रम को सफल बनाने राजीव मेहता, अमोद मेहता, राजीव मेहता, मिथलेश कुमार, बीरबल कुमार, अमित कुशवाहा, राजेश कुशवाहा, अभिषेक कुमार, मनोज मेहता, बिरेंद्र मेहता सहित सैकड़ों महिलाओं मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है