अस्पताल में तोड़फोड़ मामले में प्राथमिकी दर्ज

FIR registered in hospital vandalism case

By Prabhat Khabar | March 28, 2024 9:03 PM

फोटो-मधेपुरा 56- तोड़ डाले एंबुलेंस के शीसे

फोटो-मधेपुरा 57- जांच में पहुंचे सीएस.

सड़क दुर्घटना में युवक की मौत के बाद हुई थी तोड़फोड़ की घटना

सीएस ने कहा, सीएचसी प्रभारी ने उपद्रवियों पर दर्ज करायी प्राथमिकी

प्रतिनिधि, मुरलीगंज

होली के दिन अस्पताल में तोड़फोड़ की घटना को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी ने उपद्रवियों पर प्राथमिकी की दर्ज करायी है.

गौरतलब है कि होली के दिन स्टेट हाइवे 91 पर दुर्घटना में युवक की मौत के बाद भीड़ ने अस्पताल परिसर में पोस्टमार्टम के लिए ले जा रहे एंबुलेंस (बीआर 01 पीएन 8202) का शीशे तोड़ दिया. वहीं अस्पताल में खड़ी एंबुलेंस (बीआर 01 पीपी 1014) का शीशे तोड़ दिया. वहीं नये बन रहे आइसोलेशन वार्ड में भी तोड़फोड़ की.

वरीय अधिकारियों को तत्काल दी गयी थी सूचना

प्रभारी चिकित्सा संजीव कुमार ने बताया कि घटना के बाद सिविल सर्जन ने मामले की जांच की. हेल्थ मैनेजर शहाबुद्दीन ने बताया कि एंबुलेंस के क्षतिग्रस्त होने से एक एंबुलेंस के चले जाने पर परेशानी बढ़ जाती है. एंबुलेंस को मरम्मत के लिए भेजा जायेगा.

——–

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी ने उपद्रवियों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. साक्ष्य के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

मिथिलेश ठाकुर, सिविल सर्जन, मधेपुरा

Next Article

Exit mobile version