कैंप में ससमय फार्मर आइडी बनवाना करें सुनिश्चित – एडीएम

कैंप में ससमय फार्मर आइडी बनवाना करें सुनिश्चित - एडीएम

By Kumar Ashish | December 13, 2025 6:32 PM

मधेपुरा. जिला मुख्यालय स्थित कला भवन में अपर समाहर्त्ता अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में फार्मर रजिस्ट्री प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. कृषि अभियंत्रण उप निदेशक ई गौतम कुमार ने फार्मर रजिस्ट्री के बारे में पदाधिकारी व कर्मियों तकनीकी जानकारी दी. इसमें लॉगइन करना, केवाईसी, बकेट क्लेम करना व फार्मर आइडी बनाने के संबंध में जानकारी दी. अपर समाहर्त्ता ने निर्देश दिया कि राजस्व व कृषि विभाग आपसी तालमेल कर कैंप के माध्यम से ससमय फार्मर आइडी बनवाना सुनिश्चित करें, जिससे किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि व अन्य कृषि विभाग के योजनाओं का लाभ मिल सके. इसे गंभीरता से लें. बताया कि प्रत्येक तीन दिनों पर वीसी के माध्यम से फार्मर रजिस्ट्री के प्रगति की समीक्षा की जायेगी. प्रगति संतोषजनक नहीं रहने पर संबंधित पदाधिकारी-कर्मी पर विभागीय नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी. मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी रितेश रंजन, उप परियोजना निदेशक आत्मा रंजीत कुमार, सहायक निदेशक ध्रुव कुमार यादव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है