Drug addiction: नशे की नयी लत से मधेपुरा में बच्चों का भविष्य खतरे में, माता-पिता की बढ़ी चिंता

Drug addiction: मधेपुरा जिले में नशे के नये कारोबार ने बच्चों का भविष्य खतरे में डाल रहा है. नशे की नयी लत ने माता-पिता की चिंता बढ़ा दी है. छोटे-छोटे बच्चे भी मादक पदार्थों के आदी होते जा रहे हैं.

By Prabhat Khabar Print Desk | April 17, 2022 6:40 PM

Drug addiction: मधेपुरा जिले में नशे के नये कारोबार ने बच्चों का भविष्य खतरे में डाल रहा है. नशे की नयी लत ने माता-पिता की चिंता बढ़ा दी है. छोटे-छोटे बच्चे भी मादक पदार्थों के आदी होते जा रहे हैं. वहीं, स्कूलों के सामने खुली चाय-पान की दुकानों पर गुटखा, गांजा, भांग आदि वस्तुएं खुलेआम नशे को बढ़ावा दे रही हैं.

बढ़ रहा सनफिक्स का नशा

जानकारी के मुताबिक, मधेपुरा जिले के बच्चों में सनफिक्स का नशा बढ़ रहा है. समाज और राष्ट्र के पुनर्निर्माण में किशोरों और नौनिहालों का योगदान महत्वूपर्ण हो सकता है और लगातार होता भी रहा है. ये हमारे राष्ट्र के भावी कर्णधार हैं. यदि आज धरातल पर उनके अस्तित्व को आज हम नहीं सहेजे, तो उन्हें भविष्य का कर्णधार कैसे कह सकते हैं.

किशोर उम्र से छोटे बच्चे भी हुए नशे की लत के आदी

उचित और अनुकूल संरक्षण द्वारा ही इन्हें सुदृढ़ बनाया जा सकता है. लेकिन, यदि उचित एवं अनुकूल संरक्षण के अभाव में छोटी-सी उम्र से ही नशा और व्यसन की लत में पड़ जाएं, तो ये राष्ट्र निर्माण के वाहक ना रहकर विध्वंस और अव्यवस्था के प्रतीक बनकर रह जायेंगे. प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों किशोरों को कौन कहे छोटे-छोटे बच्चों में भी नशे की लत चिंता का विषय बनता जा रहा है.

धड़ल्ले से हो रहा सनफिक्स का उपयोग

छोटे-छोटे बच्चे भी मादक पदार्थों के आदी होते जा रहे हैं. विद्यालयों के सामने खुली पान-चाय की दुकानों पर उपलब्ध गुटखा, गांजा, भांग इत्यादि वस्तुएं जहां इसे खुलेआम बढ़ावा दे रही हैं. वहीं, अध्यापकों के साथ-साथ अभिभावक भी इस ओर उदासीन बने हुए हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों बच्चे नशे के लिए एक नयी तरकीब अपनाते देखे जा रहे हैं. वे नशे के लिए बाजार में सर्वथा उपलब्ध सनफिक्स बांड फिक्स इत्यादि के धड़ल्ले से उपयोग करते देखे जा रहे हैं.

ना करें प्रयोग तो शरीर में होने लगती है अकड़न

कई बच्चे सनफिक्स के इस कदर आदी हो चुके हैं कि वे दिन भर में पांच से छह पैक तक सनफिक्स को सूंघ कर खत्म कर देते हैं. नशे के रूप में सनफिक्स का प्रयोग कर रहे एक आठ वर्षीय बच्चे से पूछने पर बताया कि इसे सूंघने से काफी आनंद मिलता है. यदि इसे न सूंघे तो शरीर में अकड़न-सी हो जाती है. जबकि, स्थानीय बाजार में इन दिनों कई दुकानदार बच्चों को मांगने पर भी ऐसी चीज देने से परहेज कर रहे हैं.

छात्र ही नहीं अध्यापक भी नशे की गिरफ्त में

एक दुकानदार ने पूछने पर बताया कि हम क्या करें, ये बच्चे टोली बनाकर बारी-बारी से बहाना बनाकर पहुंच जाते हैं. लिहाजा देना मजबूरी बन जाती है. दूसरी तरफ पान दुकानदारों पर कोई प्रतिबंध ना होने से छोटे-छोटे बच्चों को भी गुटखे एवं नशीली सामग्रियां खुलेआम परोसी जा रही है. गुटखा का प्रचलन इस कदर फैशन बन चुका है कि छात्र तो छात्र अध्यापक को भी इससे परहेज नहीं है.

छोटी उम्र में ही नशे की पड़ रही लत

विद्यालय अवधि में भी इसका प्रयोग धड़ल्ले से होता है. छोटी-सी नाजुक उम्र में बच्चों का यूं नशे की लत में पड़ जाना उनके स्वास्थ्य की दृष्टिकोण से भी काफी खतरनाक है. लगातार प्रयोग से जहां मुंह के कैंसर की संभावना है. वहीं, सनफिक्स के प्रयोग से फेफड़े संबंधी बीमारी भी हो सकती है.

Next Article

Exit mobile version