ठाकुरबाड़ी में दीये जलाकर मनायी गयी दीपावली

ठाकुरबाड़ी में दीये जलाकर मनायी गयी दीपावली

By Kumar Ashish | October 22, 2025 6:54 PM

मधेपुरा. लायंस क्लब सिंहेश्वर व लायंस क्लब सिंहेश्वर फेमिना के द्वारा दीपावली मौके पर मंगलवार की संध्या श्रीराम जानकी ठाकुरबाड़ी परिसर में दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया. सेवा परम धर्म मानते हुए हर चेहरे पर मुस्कान लाने का संकल्प लिया गया. सभी सदस्यों ने श्रीराम जानकी ठाकुरबाड़ी में भगवान श्रीराम की पूजा-अर्चना कर दीप जलाया. इस भाग दौड़ भरी जिंदगी से सकुन का कुछ पल निकाल कर बच्चों की तरह हसी ठिठोली की और एक-दूसरे को दीपावली की बधाई दी. फेमिना को सदस्यों को दिया गया सार्टिफिकेट व पिन फुलझड़ी और पटाखें का शोर थमने के बाद फेमिना कल्ब के सदस्यों को सम्मानित करते हुए लायंस क्लब का सार्टिफिकेट पिन देकर सम्मानित किया गया. फेमिना की अध्यक्ष लायन राधा देवी, उपाध्यक्ष विष्णु प्रिया, सचिव अंजलिका भगत, कोषाध्यक्ष भगवती शर्मा, उपाध्यक्ष पुजा कुमारी, नुतन भगत, अर्चना दाधिच, खुशबू शर्मा, वीणा शर्मा, संगीता अग्रवाल, रेणु प्राण सुखका, प्रो राखी भारती शामिल हैं. वही नए सदस्य डाॅ रमन चौधरी, डाॅ आनंद कुमार, डाॅ विधा भुषण, शंकर कुमार, रंजन कुमार, दीपक सोनी को भी सर्टिफिकेट और पिन देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में लायंस क्लब मधेपुरा के चार्टर्ड प्रेसिडेंट लायन डाॅ एसएन यादव, जोनल चेयर पर्सन डाॅ आरके पप्पू, उपाध्यक्ष डाॅ संजय कुमार, डाॅ गोपाल यादव, डाॅ बीएन भारती, डाॅ अर्पणा कुमारी, चंदन कुमार, सुधाकर पांडेय, लायंस क्लब सिंहेश्वर के अध्यक्ष डाॅ एसके सुधाकर, उपाध्यक्ष संजीव कुमार भगत, कोषाध्यक्ष अरविंद प्राणसुखका, राजेश कुमार राजु, सुदेश शर्मा, मुकेश शर्मा, पप्पू यादव आदि शामिल थे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है