छात्र-शिक्षक संगोष्ठी में शैक्षणिक व प्रशासनिक व्यवस्था के सुदृढ़ पर हुई वार्ता
छात्र-शिक्षक संगोष्ठी में शैक्षणिक व प्रशासनिक व्यवस्था के सुदृढ़ पर हुई वार्ता
मधेपुरा. यूवीके कॉलेज कडामा आलमनगर में शुक्रवार को छात्र-शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. मौके पर महाविद्यालय में शैक्षणिक व प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने का संकल्प लिया गया. इस दौरान साइबर कैफे द्वारा अवैध वसूली व परीक्षा शुल्क के नाम पर पंजीयन शुल्क की रसीद निर्गत करने की निंदा की गयी. ज्ञात हो कि कुछ असामाजिक तत्व महाविद्यालय व अन्य उच्चतर संस्थान को साजिश पूर्ण तरीके से बदनाम करने की कोशिश करते हैं. ऐसे में छात्र-छात्रा जो महाविद्यालय में वर्ग में उपस्थित नहीं रहते तथा समय पर आंतरिक व सीआईए परीक्षा में सम्मिलित नहीं होते वह महाविद्यालय प्रशासन पर अनावश्यक दबाव बनाकर व झूठा आरोप लगाकर शैक्षणिक व प्रशासनिक व्यवस्था को तार-तार करने की योजना बनाते हैं. इसे हम सभी छात्र-छात्रा विरोध करते हुये महाविद्यालय के प्रधानाचार्य से अपील करते हैं कि शैक्षणिक संस्थाओं के गरिमा को बचाये अन्यथा विश्वविद्यालय अंतर्गत सभी संस्थान में शैक्षिक व्यवस्था समाप्त हो जायेगी. नामांकन, कार्यशाला, सेमिनार, परिभ्रमण व आंतरिक परीक्षा का अधिकार महाविद्यालय को है. इसे योजनाबद्ध तरीके से समाप्त करने की साजिश चल रही है. इसकी शिकायत विश्वविद्यालय अनुदान आयोग व कुलाधिपति सचिवालय को भेजने के निमित्त बैठक हुई. सभी शिक्षकों से अपील है कि वह भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के कुलपति को सहयोग करें. प्रधानाचार्य को दी गयी पूर्ण शक्ति सभी छात्र-छात्राओं ने अपील की है कि ग्रामीण क्षेत्र में अवस्थित यूवीके कॉलेज कडामा आलमनगर एक नैक एक्रीडेटेड तथा एआइसीटीइ नई दिल्ली से मूल्यांकित व प्रस्विकृत महाविद्यालय है. महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के लिए पुलिस कैंप की व्यवस्था पुलिस आरक्षी से की गयी है. महाविद्यालय अपने नेतृत्व व व्यक्तित्व के राष्ट्रीय स्तर पर परचम लहरा रहा है, लेकिन इसके ऑटोनॉमी पर साजिश वश प्रहार करने की योजना चल रही है. इसका हम सभी छात्र-छात्रा पुरजोर विरोध कर रहे हैं तथा हर घड़ी अपने संस्थान की गरिमा को अक्षुण्ण बनाए रखने को लेकर संकल्प लेते हैं. महाविद्यालय में अनवरत विद्युत व जनरेटर की व्यवस्था निर्वाध गति से चले यदि इसे अक्षुण्ण रखने में अभिभावक को व छात्रों को आर्थिक अतिरिक्त सहयोग करने की आवश्यकता हो तो हम सभी छात्र-छात्रा इसे पूरा करेंगे. कुलाधिपति सचिवालय के शुल्क संरचना हर हाल में बहाल रखा जाय. ताकि महाविद्यालय में वित्तीय पारदर्शिता व आधारभूत संरचनाओं का निरंतर विकास होता रहे. पूर्व की तरह शिक्षा के व कर्मचारियों के आंतरिक स्रोत की राशि से नियमित भुगतान किया जाय. ताकि वित्त रहित की मार झेल रहे शिक्षक कर्मचारी सेवादान कर सके. एक स्वर से महाविद्यालय वार्षिक कैलेंडर का स्वागत करते हुए नामांकन, सीआईए, आंतरिक परीक्षा, प्रयोगशाला कक्षा, परिभ्रमण, कार्यशाला, समर कैंप, विंटर कैंप महाविद्यालय स्पोर्ट्स कैलेंडर, एनएसएस कैलेंडर, पूर्व की भांति अक्षुण्ण रखने के लिए महाविद्यालय एकेडमिक कमेटी, एनएसएस परामर्शदात्री समिति, क्रीड़ा समिति, महाविद्यालय विकास समिति को दी गयी. अनुरोध किया कि महाविद्यालय शासी निकाय स्वीकृति उपरांत शिक्षा विभाग को ससमय उपलब्ध करवायी जाय. कार्यक्रम की अध्यक्षता अलका कुमारी ने की. मौके पर उप प्रधानाचार्य डॉ ललन कुमार झा, डॉ शेखर झा, प्रो अजय कुमार, प्रो भगवान प्रसाद सिंह, प्रो कुमार राजीव रमन, प्रो अमरेंद्र झा, प्रो प्रेमनाथ आचार्य, डॉ चंद्रशेखर मिश्रा, प्रो विनोद शंकर, प्रो शिवकुमार यादव, प्रो सिंह किशोर सिंह, प्रो कुशेश्वर झा, प्रो कुमार चंद्रशेखर, प्रो श्यामल किशोर जयसवाल, छात्र-छात्राओं में तारा कुमारी, मौसम कुमारी, साक्षी कुमारी, निर्जला कुमारी, मुस्कान कुमारी, लीजा कुमारी, रीमा कुमारी, भावना कुमारी, आयुष कुमार, विश्वनाथ कुमार, अभिनव कुमार, सूरज कुमार, सिद्धांत कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
