संतोष हत्याकांड- हत्या को ले दो नामजद व एक अज्ञात पर मामला दर्ज

संतोष हत्याकांड- हत्या को ले दो नामजद व एक अज्ञात पर मामला दर्ज

By Prabhat Khabar Print | May 18, 2024 1:42 PM

ग्वालपाड़ा. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत जयराम परसी वार्ड नंबर तीन निवासी संतोष विश्वास को अपराधियों ने 13 मई की रात गोली मार दी थी. बुधवार को सहरसा के निजी हॉस्पिटल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मृतक के भाई मिथिलेश विश्वास ने गांव के ही रंजन कुमार, रामचंद्र विश्वास व अज्ञात के विरुद्ध आरोप लगाते हुए कहा कि 13 मई की रात उसका भाई संतोष विश्वास दरवाजे पर बैठकर खाना खा रहा था. इसी बीच रंजन कुमार व रामचंद्र विश्वास सहित एक अज्ञात व्यक्ति हथियार से लैस होकर आया और भाई संतोष विश्वास पर गोली चला दी. हल्ला करने पर ग्रामीणों की सहायता से उसे इलाज के लिए सहरसा ले गया, जहां इलाज के दौरान बुधवार को उसकी मौत हो गयी. थानाध्यक्ष पप्पू कुमार ने कहा कि मिथिलेश कुमार के आवेदन पर मामला दर्ज कर छापेमारी की जा रही है. शव पहुंचते ही गांव में पसरा सन्नाटा- शव गांव पहुंचते ही सन्नाटा पसर गया. पुत्र रायर कुमार ने पिता को मुखाग्नि देकर दाह संस्कार किया. संतोष को एक लड़की आरजू कुमारी है, जो अविवाहित है. संतोष विश्वास की पत्नी अनिता देवी बेहोशी की हालत में है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version