दो नाबालिग लड़की को भगा कर ले जाने के मामले को लेकर मामला दर्ज

आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर लगातार प्रयास किया जा रहा है.

By Kumar Ashish | December 14, 2025 6:20 PM

ग्वालपाड़ा ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र से दो नाबालिग लड़की को भगा कर ले जाने के मामले को लेकर अलग-अलग मामला दर्ज दिया गया. मामले में पुलिस छानबीन कर रही है. जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के शाहपुर वार्ड नंबर चार निवासी ब्रजेश कुमार ने थाना में आवेदन देकर बताया कि उनकी नाबालिग लड़की दीपा कुमारी उत्क्रमित उच्च विद्यालय शाहपुर में पढ़ती है. नौ दिसंबर को घर से विद्यालय गयी. वही से शाहपुर निवासी जीतू सिंह ले कर फरार हो गया. लड़की के पिता ब्रजेश कुमार का कहना है कि पूर्व भी यही लड़का नाबालिग दीपा को लेकर फरार हुआ था. इस बाबत ग्वालपाड़ा थानाध्यक्ष के समक्ष बांड बनाया गया था. ब्रजेश कुमार ने लड़की बरामद करने को लेकर प्रशासन से गुहार लगाया है. थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर लगातार खोजबीन की जा रही है. वहीं दूसरी घटना शाहपुर वार्ड नंबर चार की ही है. शाहपुर वार्ड नंबर चार निवासी अभिनंदन कुमार ने ग्वालपाड़ा थाना में आवेदन देकर बताया है कि अभिनंदन कुमार की नाबालिग लड़की साक्षी कुमारी उत्क्रमित उच्च विद्यालय शाहपुर में पढ़ती थी. नौ दिसंबर को स्कूल पढ़ने गई. जहां पूर्व से घात लगाये ग्वालपाड़ा निवासी मो साहिल साक्षी को बहला फुसला कर अपने साथ लेकर फरार हो गया. बहुत खोजबीन के बाद भी नहीं मिला. अभिनंदन कुमार ने बताया कि इस बात को लेकर ग्वालपाड़ा थाना मेंनाबालिग लड़की भगाने को लेकर आवेदन देकर लड़की बरामद करने का गुहार लगाया है. अभिनंदन कुमार ने अपने आवेदन के माध्यम से बताया है कि मो साहिल एवं इसके पिता के द्वारा पूर्व में ग्वालपाड़ा थानाध्यक्ष समक्ष बांड बनाया गया है. थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है. आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर लगातार प्रयास किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है