दहेज के लिए गर्भवती को घर से निकाला

बिहारीगंज थाना क्षेत्र के मंजौरा के मो लतीफ अंसारी के साथ पांच साल पूर्व हुई थी शादी शादी के बाद से ही महिला के पति सास-ससुर व ननद कर रहे हैं दहेज के लिए प्रताड़ित चौसा : दहेज के लिए एक गर्भवती महिला को घर से निकाल दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 26, 2017 6:17 AM

बिहारीगंज थाना क्षेत्र के मंजौरा के मो लतीफ अंसारी के साथ पांच साल पूर्व हुई थी शादी

शादी के बाद से ही महिला के पति सास-ससुर व ननद कर रहे हैं दहेज के लिए प्रताड़ित
चौसा : दहेज के लिए एक गर्भवती महिला को घर से निकाल दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. मामले को लेकर पीड़ित महिला ने अपने पति सहित लगभग आधा दर्जन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी.
मामला चौसा और बिहारीगंज थाने से जुड़ा हुआ है. चौसा थाना क्षेत्र के पैना पंचायत के चंदा गांव की तमन्ना खातून ने बताया कि लगभग पांच साल पूर्व बिहारीगंज थाना क्षेत्र के मंजौरा निवासी मो लतीफ अंसारी उर्फ अनमोल के साथ हुई थी. शादी के बाद कुछ दिन तक सब कुछ ठीक ठाक रहा. इसके बाद महिला के पति लतीफ अंसारी, ससुर मो इसहाक अंसारी, सास मजलो खातून, ननद रौशन खातून सहित अन्य लोगों ने मिलकर
दहेज में स्कार्पियों की मांग को लेकर बार बार प्रताड़ित करने लगे.
इतना ही नहीं ये सभी लोग गाली-गलौज और मारपीट भी करने लगे. पीड़ित महिला ने यह भी बताया कि लगभग पांच महीने पूर्व उक्त सभी लोगों ने मिलकर उसे और उसके एक तेरह माह के बच्चे को भी घर से निकाल दिया. जबकी वह दूसरे बच्चे की मां भी बनने वाली है. तभी से वो अपने मायके चंदा में रह रही है. महिला ने बताया कि उसके पति अभी भी फोन पर धमकी देकर कहते है दहेज में मांगे गये स्कार्पियो अगर उसे नहीं दिया गया तो उसे ससुराल में प्रवेश तक नहीं करने दिया जायेगा. थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने बताया पीड़ित महिला के आवेदन पर दो महिला सहित लगभग आधा दर्जन लोगों पर केस दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version